
cbse exam 2020
CBSE Board Exam Update: सीबीएसई बोर्ड ने परीक्षाओं का पैटर्न बदल दिया है। बोर्ड ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। सीबीएसई बोर्ड द्वारा संशोधित पाठ्यक्रम शैक्षणिक सत्र 2020-21 लागू किया जाएगा। सीबीएसई द्वारा जारी किया गया नवीनतम संशोधित पाठ्यक्रम कक्षा 9 से 12 तक के लिए है। इसके तहत पेपर में 20 फीसदी ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल होंगे। इसकी जानकारी सीबीएसई द्वारा मार्च में जारी किए गए एक सर्कुलर में दी गई है। सर्कुलर में दी गई जानकारी के मुताबिक थ्योरी पेपर में 20 फीसदी सवाल ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे, जिसमें बहुविकल्पीय भी शामिल होंगे। इसी तरह से 20 फीसदी और 10 फीसदी केस बेस्ड या सोर्स बेस्ड इंटीग्रेटेड सवाल पूछे जाएंगे। सीबीएसई का यह नया पैटर्न 9वीं से लेकर 12वीं तक नए सत्र में लागू किया गया है।
सीबीएसई द्वारा जारी नोटिफिकेशन को देखने के लिए यहां क्लिक करें।
परीक्षा में 20 फीसदी वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को शामिल करने के बाद अब विद्यार्थियों के लिए पेपर में अंक हासिल करना काफी आसान होगा। बोर्ड ने इसके संबंध में स्कूलों को जानकारी भी दे दी है। बोर्ड के मुताबिक पैटर्न बदला गया है लेकिन परीक्षा के प्रश्न पत्र के अंक और उसे हल करने का समय वही रहेगा। कोरोना वायरस महामारी की वजह से 10वीं और 12वीं कक्षा की स्थगित परीक्षाओं पर यह नियम लागू नहीं होगा। देश से लॉकडाउन खुलने के बाद विद्यार्थी जब भी परीक्षा देंगे, उनसे पुराने पैटर्न के आधार पर ही सवाल पूछे जाएंगे।
Published on:
14 Apr 2020 09:39 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
