
CGPSC SI Recruitment 2024 Notification : पुलिस विभाग में काम करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास नौकरी पाने का बेहतरीन अवसर छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग यानी CGPSC लेकर आई है। CGPSC ने राज्य में कई पदों पर वैकेंसी निकाली है। जिसमें सूबेदार, सब-इंस्पेक्टर, और प्लाटून कमांडर सहित कई पद शामिल हैं। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वो CGPSC की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 21 नवंबर तय की गई है।
इस भर्ती के माध्यम से कुल 341 पदों पर बहाली की जानी हैं। जिसमें सूबेदार के 19 पद, सब-इंस्पेक्टर के 278 पद, सब-इंस्पेक्टर (स्पेशल ब्रांच) के 11 पद, प्लाटून कमांडर के 14 पद, सब-इंस्पेक्टर (फिंगरप्रिंट) के 4 पद, सब-इंस्पेक्टर (प्रश्नाधीन दस्तावेज) के 1 पद शामिल हैं। इसके अलावा सब-इंस्पेक्टर (कंप्यूटर) के 5 पद, सब-इंस्पेक्टर (साइबर क्राइम) के 9 पद भी शामिल हैं।
इस भर्ती परीक्षा का आयोजन तीन चरणों में किया जाएगा। जिसमें लिखित परीक्षा, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) शामिल है। इसके अलावा इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन, मेडिकल टेस्ट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
इस भर्ती के लिए योग्यताओं की बात करें तो सूबेदार के लिए किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। साथ ही सब-इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर (स्पेशल ब्रांच), और प्लाटून कमांडर के लिए भी ग्रेजुएट की डिग्री चाहिए। इसके अलावा सब-इंस्पेक्टर (फिंगरप्रिंट) साथ ही सब-इंस्पेक्टर (डॉक्यूमेंट्स अंडर क्वेश्चन) के लिए भी ग्रेजुएशन की डिग्री चाहिए। लेकिन मैथ, फिजिक्स और केमेस्ट्री विषय होना अनिवार्य है। सब-इंस्पेक्टर (कंप्यूटर) और सब-इंस्पेक्टर (साइबर क्राइम) के लिए BCA या B.Sc. (कंप्यूटर) की डिग्री होनी चाहिए। इस वैकेंसी से जुड़ी ज्यादा जानकारी इस नोटिफिकेशन के माध्यम से देखा जा सकता है। CGPSC SI Recruitment 2024
Updated on:
26 Oct 2024 02:28 pm
Published on:
26 Oct 2024 02:27 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
