19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaipur News: परीक्षा केंद्र पर छात्रों का हंगामा, देर से UGC NET शुरू करने को लेकर मचा बवाल

Jaipur News UGC NET: मंगलवार को राजस्थान के विभिन्न परीक्षा केंद्र पर यूजीसी नेट परीक्षा का आोयजन हुआ। इस दौरान एक परीक्षा केंद्र पर एग्जाम देर से शुरू होने को लेकर छात्रों ने हंगामा कर दिया।

2 min read
Google source verification
UGC NET In Jaipur

Jaipur News UGC NET: देशभर में 21 अगस्त से यूजीसी नेट की परीक्षा आयोजित की जा रही है। वहीं मंगलवार को राजस्थान के विभिन्न परीक्षा केंद्र पर यूजीसी नेट परीक्षा का आोयजन हुआ। इस दौरान एक परीक्षा केंद्र पर एग्जाम देर से शुरू होने को लेकर छात्रों ने हंगामा कर दिया। इसके बाद इस सेंटर पर नेट परीक्षा को स्थगित करना पड़ा। इसका असर पहली शिफ्ट में परीक्षा देने वाले 250 कैंडिडेट्स पर पड़ा।

एंट्री लेने के बाद भी परीक्षा में हुई देरी (UGC NET)

दरअसल, राजधानी जयपुर के शंकर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के कूकस इंस्टीट्यूट में नेट की परीक्षा चल रही थी। परीक्षा देर से शुरू होने पर छात्रों का गुस्सा फूटा और उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों की इंट्री 8 बजे हुई थी। लेकिन इसके बाद काफी देर तक एग्जाम शुरू नहीं हुआ। ऐसे में छात्रों का सब्र टूट गया। 

यह भी पढ़ें- IAS बनने का सपना है तो नोट कर लें ये 5 टिप्स, पहले प्रयास में मिलेगी सफलता

सर्वर डाउन होने के कारण देर से शुरू हुई परीक्षा (Jaipur News In Hindi)

छात्रों का हंगामा बढ़ने पर संस्थान ने जानकारी दी कि सर्वर डाउन हो गया था, जिस वजह से सही समय पर परीक्षा शुरू करने में देरी हुई। हालांकि, छात्र इससे भी नहीं माने। संस्थान की इस लापरवाही से छात्र काफी नाराज दिखे। अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया गया कि परीक्षा शुरू होने में देरी के बाद उन्हें 2 घंटे का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।

एक बार पहले भी स्थगित हो चुकी है परीक्षा (UGC NET)

आपको बता दें कि UGC NET 2024 परीक्षा पूरे देश में NTA के माध्यम से आयोजित की जाती है। इससे पहले इसका आयोजन 18 जून को देशभर के 317 शहरों में पेन और पेपर मोड में किया गया था। परीक्षा दो शिफ्ट में हुई थी। हालांकि, भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C) के जरिए UGC NET परीक्षा 2024 के कथित लीक होने के इनपुट मिले, जिसके बाद इसे रद्द कर दिया गया। इसके बाद  NTA ने 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच परीक्षा दोबारा आयोजित करने का ऐलान किया। इस बार परीक्षा ऑफलाइन नहीं बल्कि कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की जा रही है।