
Jaipur News UGC NET: देशभर में 21 अगस्त से यूजीसी नेट की परीक्षा आयोजित की जा रही है। वहीं मंगलवार को राजस्थान के विभिन्न परीक्षा केंद्र पर यूजीसी नेट परीक्षा का आोयजन हुआ। इस दौरान एक परीक्षा केंद्र पर एग्जाम देर से शुरू होने को लेकर छात्रों ने हंगामा कर दिया। इसके बाद इस सेंटर पर नेट परीक्षा को स्थगित करना पड़ा। इसका असर पहली शिफ्ट में परीक्षा देने वाले 250 कैंडिडेट्स पर पड़ा।
दरअसल, राजधानी जयपुर के शंकर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के कूकस इंस्टीट्यूट में नेट की परीक्षा चल रही थी। परीक्षा देर से शुरू होने पर छात्रों का गुस्सा फूटा और उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों की इंट्री 8 बजे हुई थी। लेकिन इसके बाद काफी देर तक एग्जाम शुरू नहीं हुआ। ऐसे में छात्रों का सब्र टूट गया।
छात्रों का हंगामा बढ़ने पर संस्थान ने जानकारी दी कि सर्वर डाउन हो गया था, जिस वजह से सही समय पर परीक्षा शुरू करने में देरी हुई। हालांकि, छात्र इससे भी नहीं माने। संस्थान की इस लापरवाही से छात्र काफी नाराज दिखे। अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया गया कि परीक्षा शुरू होने में देरी के बाद उन्हें 2 घंटे का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।
आपको बता दें कि UGC NET 2024 परीक्षा पूरे देश में NTA के माध्यम से आयोजित की जाती है। इससे पहले इसका आयोजन 18 जून को देशभर के 317 शहरों में पेन और पेपर मोड में किया गया था। परीक्षा दो शिफ्ट में हुई थी। हालांकि, भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C) के जरिए UGC NET परीक्षा 2024 के कथित लीक होने के इनपुट मिले, जिसके बाद इसे रद्द कर दिया गया। इसके बाद NTA ने 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच परीक्षा दोबारा आयोजित करने का ऐलान किया। इस बार परीक्षा ऑफलाइन नहीं बल्कि कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की जा रही है।
Published on:
27 Aug 2024 03:47 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
