10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘पढ़ो भाई, वकील कैसे बनोगे?…’, CJI ने आखिर क्यों और किसके लिए कही ये बातें, जानिए 

Supreme Court On AIBE Exam Cut Off: मुख्य न्यायाधीश ने कहा, “सामान्य श्रेणी के लिए 45 और एससी/एसटी के लिए 40 का कट-ऑफ रखा गया है। अगर कैंडिडेट्स इतने अंक भी नहीं ला सकते तो वे किस तरह के वकील होंगे?

2 min read
Google source verification
Supreme Court

Supreme Court On AIBE Exam Cut Off: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को अखिल भारतीय बार परीक्षा के लिए कट-ऑफ कम करने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया। वहीं मुख्य न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ ने याचिकाकर्ता को पढ़ने की सलाह दी। मुख्य न्यायाधीश (CJI) की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि कट-ऑफ कम करने से बार में भर्ती होने वाले वकीलों की क्षमता पर असर पड़ेगा।

क्या कहना है कोर्ट का (Supreme Court)

मुख्य न्यायाधीश ने कहा, “सामान्य श्रेणी के लिए 45 और एससी/एसटी के लिए 40 का कट-ऑफ रखा गया है। अगर कैंडिडेट्स इतने अंक भी नहीं ला सकते तो वे किस तरह के वकील होंगे? आप इसे घटाकर 40 और 35 करने के लिए कह रहे हैं!” बता दें, हाल ही में RTI के एक जवाब के अनुसार, 50 प्रतिशत से अधिक उम्मीदवार अखिल भारतीय बार परीक्षा (AIBE Exam 2023) पास नहीं कर पाए थे।

साल में दो बार होती है ये परीक्षा (AIBE Exam)

अखिल भारतीय बार परीक्षा बार काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित की जाती है। यदि कोई कैंडिडेट लॉ की प्रैटिक्स करना चाहता है तो उसका इस परीक्षा को पास करना जरूरी है। ये परीक्षा साल में दो बार 10 से अधिक भाषाओं में आोयजित की जाती है। कैंडिडेट किसी भी उम्र में इस परीक्षा में भाग ले सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- शिक्षा के मंदिर में किया ऐसा काम, महिला प्रिंसिपल और प्रबंधक का Viral Video सामने आते ही मचा हड़कंप, देखें यहां

अखिल भारतीय बार परीक्षा में संवैधानिक कानून, आपराधिक कानून, जनहित याचिका, पर्यावरण कानून और उद्योग कानून जैसे विषयों से सवाल पूछे जाते हैं। यह एक ओपन बुक एग्जाम है जिसका उद्देश्य कानून का अभ्यास करने वाले कैंडिडेट के बेसिक समझ और उसकी विश्लेषणात्मक कौशल का आकलन करना है।