
CLAT 2020 Exam: लॉकडाउन में क्लैट की परीक्षा आज, परीक्षार्थियों को करना होगा कोविड गाइड लाइन का पालन, जानिए डिटेल
CLAT 2020 Result: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLUs) ने CLAT 2020 Final Answer Key जारी कर दी है। प्रोवीजनल आंसर की पर प्राप्त आपत्ति पश्चात संशोधन करके फाइनल आंसर की जारी की गई है। सभी उम्मीदवार उत्तर कुंजी को CLAT की आधिकारिक साइट consortiumofnlus.ac.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। मेरिट लिस्ट 5 अक्टूबर 2020 को आधिकारिक साइट पर जारी की जाएगी।
CLAT 2020 Final Answer Key डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
परीक्षा के बाद जारी कैलेंडर के अनुसार, क्लैट 2020 का रिजल्ट 5 अक्टूबर को जारी किया जाएगा। रिजल्ट जारी किए जाने में किसी प्रकार की देरी नहीं होगी। परीक्षा 28 सितंबर को दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित हुई थी।
86 फीसदी रही उपस्थिति
परीक्षा के लिए कुल 68,833 कैंडीडेट्स ने एडमिट कार्ड डाउनलोड किया था जिसमें से 86.20 फीसदी ने परीक्षा दी थी। परीक्षा करीब 300 सेंटर्स पर आयोजित की गई थी।
काउंसलिंग प्रक्रिया
काउंसलिंग फीस का भुगतान 6 से 7 अक्टूबर तक शुरू होगा। उम्मीदवार 9 से 15 अक्टूबर 2020 के बीच काउंसलिंग प्रक्रिया और प्रवेश का विकल्प चुन सकते हैं। मेरिट लिस्ट के आधार पर काउंसलिंग शुरू होगी। काउंसलिंग फीस के रूप में प्रत्येक विद्यार्थी को 50000 रुपए 6-7 अक्टूबर को जमा करानी होगी।
CLAT Final Answer Key 2020 ऐसे डाउनलोड करें
उम्मीदवार फाइनल आंसर की डाउनलोड करने के सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर दिए CLAT Final Answer Key 2020 लिंक पर क्लिक करें। क्लिक करने के साथ ही -PDF फाइल खुलेगी, जहां से कैंडिडेट्स आंसर चेक कर सकते हैं। इस उत्तर कुंजी के जरिए विद्यार्थी अपने प्रश्न पत्र का आंकलन भी कर सकते हैं।
Published on:
04 Oct 2020 02:15 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
