
CLAT 2025 Exam Guidelines: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT 2025) का आयोजन 1 दिसंबर 2024 को किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन एक ही शिफ्ट में, दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे के बीच जाएगा। कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (Consortium of National Law Universities) ने परीक्षा को लेकर दिशा-निर्देश आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जारी किया है। परीक्षा में शामिल हो रहे सभी छात्र-छात्राओं के लिए इन निर्देशों का पालन करना जरूरी है।
जारी दिशा-निर्देश के मुताबिक, छात्रों को परीक्षा के दिन समय से पहुंचना होगा। छात्रों को 1 बजे यानी कि परीक्षा से एक घंटे पहले पहुंचने की सलाह दी गई है। वहीं परीक्षा हॉल में 1:30 तक एंट्री लेना अनिवार्य है। कैंडिडेट्स परीक्षा केंद्र 4 बजे से पहले नहीं छोड़ सकते हैं। परीक्षार्थी अपने साथ एडमिट कार्ड, फोटो पहचान पत्र, विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) अवश्य लेकर आएं।
CLAT 2025 परीक्षा में परीक्षार्थी अपने साथ एक काला या नीला बॉल प्वॉइंट पेन, एक पारदर्शी पानी का बोतल, एक एनालॉग घड़ी और पहचान पत्र (जिसमें फोटो हो) ले जा सकते हैं।
क्लैट परीक्षा शुरू होने के बाद कोई भी छात्र बाथरूम नहीं जा सकेगा। वहीं बैग या कोई अन्य वस्तु जैसे कि मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, पेजर, ईयर फोन, इलेक्ट्रॉनिक वॉट सहित दूसरे इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं को परीक्षा केंद्र पर ले जाने की सख्त मनाही है।
परीक्षार्थी एडमिट कार्ड में तस्वीर और नाम जैसी जानकारी को अच्छे से चेक कर लें। वहीं परीक्षा में क्वेश्चन बुकलेट के साथ प्रदान की गई ओएमआर रिस्पॉन्स शीट में सभी प्रश्नों के उत्तर देने हैं। OMR के पहले शीट में पूछी गई सभी जानकारी को अच्छे से भरें और इसे परीक्षा के अंत में निरीक्षक को सौंप दें। परीक्षा के दोनों अटेंडेंस शीट में निर्धारित स्थान पर हस्ताक्षर करें।
क्लैट परीक्षा में बहुविकल्पीय (MCQ) प्रकार के 120 प्रश्न पूछे जाएंगे। क्वेश्चन बुकलेट में रफ वर्क के लिए दो पेज मिलेंगे। रफ वर्क के लिए इसके अतिरिक्त शीट नहीं दी जाएगी। परीक्षा में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं है।
Published on:
28 Nov 2024 03:27 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
