
law university, CLAT, CLAT exam, CLAT 2020, CLAT 2019, CLAT exam result, law courses, admission alert, admission, legal course, education news in hindi, education
देश के 22 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (NLU) के कंसोर्टियम ने नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी (NLSIU) बेंगलुरू को खुद अपनी प्रवेश परीक्षा आयोजित करने पर कंसोर्टियम ने निकाल दिया है। कंसोर्टियम ने इसे नियमों का उल्लंघन बताते हुए बेंगलुरू को एनएलयू की प्रवेश परीक्षा कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT-2020) से भी वंचित कर दिया है। देश भर के छात्र छात्राओं को आश्वस्त करते हुए कंसोर्टियम ने कहा कि क्लेट एग्जाम अब 21 एनएलयू के साथ 28 सितम्बर को ही होगा।
इस समय देश में 23 एनएलयू हैं, एनएलयू दिल्ली अपनी प्रवेश परीक्षा आईलेट अलग से करवाता आया है जबकि शेष 22 एनएलयू संयुक्त प्रवेश परीक्षा क्लैट करवाते आ रहे हैं। अब एनएलएसआईयू बेंगलुरू ने 12 सितंबर को अपनी ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा नेशनल लॉ एप्टीट्यूड टेस्ट (एनलेट) अलग से कराने की घोषणा करते हुए 10 सितम्बर तक आवेदन मांगे हैं।
Published on:
11 Sept 2020 01:00 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
