scriptकोरोना के कारण 50 फीसदी युवा डिप्रेशन में, बहुत से हुए बेरोजगार | Corona increased depression among youth due to job cut, education | Patrika News
शिक्षा

कोरोना के कारण 50 फीसदी युवा डिप्रेशन में, बहुत से हुए बेरोजगार

हर दो में से एक युवा अवसाद का शिकार हुआ है। जिनकी शिक्षा या नौकरी छिन गई, उनमें अवसाद की दर बाकी युवाओं के मुकाबले दोगुनी मिली।

Aug 13, 2020 / 07:15 am

सुनील शर्मा

govt jobs, jobs in india, corona virus, covid, corona, education news in hindi, education news, education

govt jobs, jobs in india, corona virus, covid, corona, education news in hindi, education news, education

कोरोना संकट ने दुनिया भर के युवाओं की शिक्षा व नौकरियों को बुरी तरह प्रभावित किया है। अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) के सर्वे में सामने आया है कि दुनिया की आधी आबादी (लगभग 50 फीसदी) डिप्रेशन ग्रस्त हो गई है।

कोरोना के कारण उत्पन्न हुए हालात का असर उनकी नौकरी, शिक्षा व मानसिक स्वास्थ्य पर भी हुआ है। सर्वे में 112 देशों के 12 हजार युवा (जिनकी उम्र 18 से 29 वर्ष के बीच है) शामिल हुए। हर दो में से एक युवा अवसाद का शिकार हुआ है। जिनकी शिक्षा या नौकरी छिन गई, उनमें अवसाद की दर बाकी युवाओं के मुकाबले दोगुनी मिली। सर्वे में मानसिक स्वास्थ्य, नौकरी, शिक्षा के बीच संबंध बताया गया है।

38 प्रतिशत को भविष्य की चिंता
रिपोर्ट के अनुसार 38 प्रतिशत युवा अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं। कोरोना के चलते यह चिंता अब और भी बढ़ गई है। वहीं हर छह में से एक युवा को कोरोना संकट के खत्म होने तक अपना काम रोकना पड़ रहा है।

42 फीसदी की आय में हुई कटौती
लगभग 73 प्रतिशत युवा ऐसे हैं, जो कोरोना संकट से पहले पढ़ाई में जुटे थए। शिक्षण संस्थान बंद होने के बाद वे ऑनलाइन एजुकेशन लेने में सक्षम नहीं है। 13 फीसदी युवा शिक्षा से महरूम हो गई हैं। 17 फीसदी बेरोजगार हो गई जबकि 42 फीसदी युवाओं की इनकम में कटौती हो गई है।

Home / Education News / कोरोना के कारण 50 फीसदी युवा डिप्रेशन में, बहुत से हुए बेरोजगार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो