27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कर्नाटक में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड,7,883 नए संक्रमित

Karnataka Coronavirus Cases Updates बेंगलूरु में भी कोरोना के अपूर्व मामले राज्य में 7, 034 मरीज स्वस्थ होकर लौटे घर

less than 1 minute read
Google source verification
corona_update.jpg

बेंगलूरु. कर्नाटक में बुधवार को कोरोना संक्रमण ने पिछले सारे रिकॉर्ड पीछे छोड़ते हुए नई छलांग लगाई। बुधवार को कुल 7,883लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें से 2,802 नए मरीज बेंगलूरु में मिले हैं। बुधवार को राज्य में 7,034 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई। राज्य में कोरोना के 80,343 एक्टिव मामले हैं।

113 मरीजों की मौत

राज्य में बुधवार को पिछले चौबीस घंटों में कुल 113 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई इनमें से 23 की मौत बेंगलूरु में हुई है।

बेंगलूरु में कुल एक्टिव मामले 33,489

बेंगलूरु शहरी जिले में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 33,489 हो गई। जिले में सोमवार को 2360 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। शहर में अभी तक कोरोना संक्रमण के कारण 1,316 मरीजों की मौत हो चुकी है।

कहां कितने नए मामले

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बेंगलूरु शहरी जिले में 2802, बेल्लारी जिले में 635 नए मरीज मिले हैं जबकि बुधवार को जिले में नौ लोगों की मौत हो गई। मैसूरु जिले में 544 मरीज मिले हैं जबकि बुधवार को मैसूरु जिले में 11 लोगों की मौत हो गई।
बेलगावी जिले में 314, धारवाड़ में 269, उडुपी में 263, हासन में 258, दावणगेरे जिले में 239, दक्षिण कन्नड़ जिले में 229, कोप्पल जिले में 202, रायचूर जिले में 191, बेंगलूरु ग्रामीण जिले में 182, बागलकोट जिले में 170, गदग में 148, कलबुर्गी में 144, हावेरी में 132, विजयपुर में 121, मंड्या में 121 नए संक्रमित मिले हैं।

बेंगलूरु में 336 मरीज आईसीयू में

बेंगलूरु शहरी जिले में 336 मरीजों सहित राज्य में कुल 701 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं। धारवाड़ जिले में 33, हासन में 46 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं।