CSIR NIO Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है।सीएसआईआर यानी राष्ट्रीय समुद्र विज्ञान संस्थान (CSIR NIO) ने जूनियर सचिवालय सहायक और जूनियर स्टेनोग्राफर जैसे पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। यह भर्ती उन अभ्यर्थियों के लिए खास है जिन्होंने 12वीं पास की है और किसी प्रतिष्ठित सरकारी संस्थान में काम करने का सपना देख रहे हैं। इच्छुक उम्मीदवार 24 जून 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है और यह पूरी तरह से ऑनलाइन मोड में हो रही है।
इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत कुल 25 रिक्त पदों को भरा जाना है। इनमें से सबसे अधिक पद जूनियर सचिवालय सहायक (सामान्य) के लिए निर्धारित किए गए हैं। इसके अलावा वित्त और लेखा विभाग, सेल्स व परचेज सेक्शन और स्टेनोग्राफर पदों के लिए भी नियुक्तियां की जाएंगी।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है। जूनियर सचिवालय सहायक पद के लिए उम्मीदवार को कंप्यूटर टाइपिंग में दक्षता होनी चाहिए। वहीं जूनियर स्टेनोग्राफर पद के लिए 12वीं पास होने के साथ-साथ आशुलिपि (Stenography) में भी दक्षता आवश्यक है। यह दक्षता केंद्र सरकार के जरिए समय-समय पर निर्धारित मानकों के अनुरूप होनी चाहिए।
इन सभी पदों के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि, आरक्षित कैटेगेरी जैसे कि SC, ST, OBC और PwD वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार आयु में छूट भी दी जाएगी। आयु की गणना आवेदन की अंतिम तिथि तक की जाएगी, इसलिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को अपना बर्थ सर्टिफिकेट जरूर चेक कर लेना चाहिए।
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगेरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये निर्धारित किया गया है। जबकि अन्य कैटेगेरी जैसे SC, ST, PwD और सभी महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से ही किया जा सकता है।
इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को केंद्र सरकार के 7वें वेतन आयोग के अनुसार वेतन दिया जाएगा। जूनियर सचिवालय सहायक पद पर नियुक्त अभ्यर्थियों को 19,900 रुपये से 63,200 रुपये तक सैलरी दी जाएगी। जबकि जूनियर स्टेनोग्राफर को 25,500 रुपये से 81,100 रुपये तक मासिक वेतन मिलेगा। इसके अतिरिक्त अन्य सरकारी भत्ते और सुविधाएं भी समय-समय पर दी जाएंगी।
इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा टाइपिंग टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया के आधार पर किया जाएगा। सबसे पहले लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसमें उत्तीर्ण उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति मेरिट के आधार पर की जाएगी।
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को CSIR NIO की आधिकारिक वेबसाइट nios.res.in पर जाना होगा। वेबसाइट के होमपेज पर 'वैकेंसी' सेक्शन में जाकर 'Permanent Vacancy' विकल्प को चुनें। इसके बाद संबंधित पद के लिए दिए गए 'Apply Now' लिंक पर क्लिक करें। यहां रजिस्ट्रेशन करने के बाद आवेदन फॉर्म भरें, आवश्यक डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और निर्धारित शुल्क का भुगतान कर आवेदन सबमिट करें। आवेदन का प्रिंट आउट अपने पास सुरक्षित रख लें।
इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 जून 2025 है। सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम तारीख से पहले ही आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें ताकि तकनीकी दिक्कतों से बचा जा सके। भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी संस्थान की वेबसाइट पर जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।
Published on:
23 Jun 2025 12:34 pm