5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CTET-2019: परीक्षा 8 दिसंबर को, ये रहेगा Exam Pattern

CTET-2019: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE), दिल्ली ने दिसम्बर 2019 में आयोजित होने वाली सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET-2019) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किया है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Sunil Sharma

Sep 10, 2019

CTET, CTET online, CBSE Board, ctet online application, last date of application, CTET 2019, ctet 2019 syllabus in hindi, CTET, CBSE CTET, Central Teacher Eligibility Test, CTET July 2019, cbse ctet 2019, CBSE CTET December exams 2019, CBSE CTET exams 2019, CTET परीक्षा, CTET परीक्षा 2019, CBSE CTET July 2019, CBSE CTET July 2019 Result, CTET, CTET online, CBSE Board, ctet online application, last date of application, CTET 2019, ctet 2019 syllabus in hindi

CBSE CTET 2019

CTET-2019: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE), दिल्ली ने दिसम्बर 2019 में आयोजित होने वाली सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET-2019) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किया है। अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। जानें इससे जुड़ी अन्य जानकारी के बारे में-

एजुकेशनल योग्यता
प्राइमरी स्टेज (क्लास 1-5) के लिए न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों से सीनियर सेकंडरी पास हो। साथ ही दो व तीन वर्षीय एलिमेंट्री एजुकेशन में ग्रेजुएशन व डिप्लोमा के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत स्टूडेंट आवेदन के योग्य हैं। न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों से बैचलर्स ऑफ एजुकेशन किया हो।

एलिमेंट्री स्टेज (कक्षा 6-8) के लिए न्यूतनतम 50 प्रतिशत अंकों से ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त हो। इसके अलावा एलिमेंट्री एजुकेशन, बीएड आदि के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत स्टूडेंट आवेदन के योग्य हैं।

ऐसा रहेगा CTET Exam Pattern
CTET Exam में दो पेपर आयोजित किए जाएंगे। इनमें से प्रथम पेपर प्राइमरी स्टेज (अर्थात क्लास Ist से Vth तक) के अध्यापक बनने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए होगा जबकि दूसरा पेपर एलिमेंटर स्टेज (अर्थात VIth से VIIIth कक्षा) के टीचर्स के लिए आयोजित होगा। प्रत्येक पेपर 2.30 घंटे की समयावधि का होगा। इसमें बहुवैकल्पिक प्रश्न पूछे जाएंगे। पेपर-I में चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडागोजी, लैंग्वेज-I व II, मैथेमेटिक्स, एन्वायरन्मेंटल स्टडीज से कुल 150 अंकों के 150 सवाल पूछे जाएंगे। वहीं पेपर-II में चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडागोजी, लैंग्वेज-I व II, मैथेमेटिक्स व साइंस और सोशल स्टडीज एंड सोशल साइंस से कुल 150 अंकों के 150 सवाल पूछे जाएंगे।

आवेदन की अंतिम तिथि : 05 सितम्बर, 2019

फीस जमा कराने की अंतिम तिथि : 29 सितम्बर, 2019

परीक्षा की तिथि : 08 दिसम्बर, 2019 (रविवार)

अधिक जानकारी के लिए देखें : https://ctet.nic.in/CMS/Handler/FileHandler.ashx?i=File&ii=162&iii=Y