scriptCTET Registration 2021: सीटीईटी 2021 रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, जानिए कैसे करे आवेदन | CTET 2021 Registration begins today know how to apply | Patrika News
शिक्षा

CTET Registration 2021: सीटीईटी 2021 रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, जानिए कैसे करे आवेदन

CTET Registration 2021: सीटीईटी 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो गई है। सीटीईटी 2021 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 19 अक्टूबर है। रजिस्ट्रेशन सीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर उपल्ब्ध है।

Sep 20, 2021 / 12:17 pm

Roshni Jaiswal

registration.jpg
नई दिल्ली। CTET Registration 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है और 19 अक्टूबर तक चलेगी। परीक्षा का शुल्क भुगतान करने का विकल्प 20 अक्टूबर तक खुला रहेगा। उम्मीदवार सीटीईटी के ऑफिशियल वेबसाइट https://ctet.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
यह केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) का 15वां संस्करण है। सीटीईटी 2021की परीक्षा 16 दिसंबर से 13 जनवरी 2022 के बीच आयोजित होने वाली है, परीक्षा सीबीटी (कंप्यूटर आधारित टेस्ट) मोड में आयोजित होगी। परीक्षा की सही तारीख की सूचना परीक्षा के एडमिट कार्ड में उम्मीदवारों को दी जाएगी।
प्राथमिक और उच्च प्राथमिक शिक्षा के लिए केंद्रीय शिक्षक नौकरियों में उपस्थित होने के लिए पात्रता को सत्यापित करने के लिए हर साल सीबीएसई उन सभी उम्मीदवारों के लिए सीईटी परीक्षा को आयोजित करता है। सीटीईटी 20 विभिन्न भाषाओं में ऑनलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा। सीबीएसई उन जिलों में सुविधा केंद्र स्थापित करेगा जहां उम्मीदवारों को ऑनलाइन मॉक टेस्ट देने की सुविधा प्रदान की जाएगी।

सीटीईटी 2021 ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें

Hindi News / Education News / CTET Registration 2021: सीटीईटी 2021 रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, जानिए कैसे करे आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो