ऐसे कर सकते हैं बदलाव( How To Change In CTET 2024 Application Form)
फॉर्म में बदलाव के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाना होगा।CTET 2024 : बदले जा सकते हैं सिर्फ ये डिटेल्स
CTET 2024 फॉर्म में कुछ ही प्रकार के बदलाव संभव हैं। CTET 2024 Correction Window के माध्यम से आवेदक के नाम, पिता का नाम, मां का नाम, लिंग, नेशनलिटी, एंप्लॉयमेंट स्टेट्स, जन्म तिथि, कैटेगरी, दिव्यांग कैटेगरी, पता, मोबाइल नंबर, चुना हुआ पेपर, पेपर II का विषय, एजुकेशनल बैकग्राउंड, परीक्षा केंद्र के लिए प्राथमिकताएं, भाषा I और/ या II के लिए चयनित भाषा, संस्था का नाम बदला सकता है।
CTET 2024 : हर साल दो बार होती है CTET परीक्षा
CBSE हर साल CTET परीक्षा दो बार आयोजित करता है। पहली परीक्षा जुलाई के महीने में और दूसरी परीक्षा दिसंबर के महीने में आयोजित की जाती है। इस परीक्षा में दो पेपर होते हैं। पेपर 1 पास करने वाले उम्मीदवार कक्षा 1 से लेकर 5 तक पढ़ाने के लिए पात्र होते हैं, वहीं पेपर 2 को पास करने वाले उम्मीदवार कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को पढ़ा सकते हैं।