
UP DElEd 2024 Application Form Date : UP DElEd 2024 से जुड़ी जरुरी खबर सामने आई है। परीक्षा नियामक प्राधिकरण, उत्तर प्रदेश ने आवेदन करने की अंतिम तारीख बढ़ा दी है। डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन यानी कि DEIEd (UP DEIEd 2024) में आवेदन करने की अंतिम तारीख को बढ़ाते हुए 22 अक्टूबर कर दिया गया है। साथ ही 23 अक्टूबर तक आवेदन शुल्क का भुगतान किया जा सकता है।
आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट (updeled.gov.in) पर जाना होगा।
वेबसाइट के होमपेज पर यूपी डीएलएड 2024 लिंक पर क्लिक करें।
आवेदन पत्र में जरुरी जानकारी के साथ अपना आवेदन फॉर्म भरें।
आवेदन शुल्क जमा करके फॉर्म जमा कर दें।
भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट जरूर रख लें।
UP DElEd के लिए आवेदन शुल्क सामान्य और ओबीसी श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए 700 रुपये रखा गया है। साथ ही एससी और एसटी उम्मीदवारों को 500 का आवेदन शुल्क देना होगा। इसके अलावा PWD के उम्मीदवारों को 200 रूपये देने होंगे।
यह खबर भी पढ़ें :- DU : अब दिल्ली यूनिवर्सिटी से ले सकेंगे एक साथ दो डिग्री, जान लीजिये शर्तें
UP DElEd 2024 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। UP DElEd 2024 परीक्षा को पास करने के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा, काउंसलिंग, डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की प्रक्रियाओं से गुजरना होगा।
Updated on:
21 Oct 2024 12:31 pm
Published on:
20 Oct 2024 06:27 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
