scriptCTET Answer Key 2021-22: सीबीएसई ने जारी किया सीटीईटी आंसर की, ऐसे करें डाउनलोड | ctet answer key 2021 cbse has released how to download | Patrika News
शिक्षा

CTET Answer Key 2021-22: सीबीएसई ने जारी किया सीटीईटी आंसर की, ऐसे करें डाउनलोड

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के ‘आंसर की’ जारी कर दिए गए हैं। जिन उम्मीदवारों ने Central Teacher Eligibility Test दिया था वे सभी आधिकारिक वेबसाइट पर ctet.nic.in जाकर आंसर शीट चेक कर सकते हैं।

Jan 24, 2022 / 02:13 pm

Shaitan Prajapat

CTET Answer Key 2021

CTET Answer Key 2021

CTET Answer Key 2021 released : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के ‘आंसर की’ जारी कर दिए गए हैं। जिन उम्मीदवारों ने Central Teacher Eligibility Test दिया था वे सभी आधिकारिक वेबसाइट पर ctet.nic.in जाकर आंसर शीट चेक कर सकते हैं। बोर्ड ने आंसर की (CTET Answer Key) के साथ परीक्षा के प्रश्न पत्र और उम्मीदवारों द्वारा सबमिट किए गये ‘आंसर’ के लिए रिस्पॉन्स शीट भी चेक कर सकते है।

ऑनलाइन मोड से आयोजित हुई थी परीक्षा
Central Teacher Eligibility Test 16 से शुरू हुए थे, जो 17 जनवरी, 2022 तक चली थी। विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ऑनलाइन मोड से आयोजित की गई थी। परीक्षा के बाद से ही उम्मीदवार आंसर-की जारी होने का इंतजार कर रहे थे। बोर्ड द्वारा अब छात्रों का इंतजार खत्म कर दिया।

ऐसे डाउनलोड करें CTET Answer Key 2021-22
— सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
— होमपेज पर Central Teacher Eligibility Test (CTET) December सेक्‍शन पर क्लिक करें।
— अब मांगी गई जानकारी जैसे अपना Registration Number, DOB आदि को दर्ज कर समिट करें।
— इसके बाद स्क्रीन पर आपको आंसार की नजर आएंगी।
— भविष्य के लिए से डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट भी निकलवा सकते है।

यह भी पढ़ें – आज जारी हो सकता है 10वीं और 12वीं सीबीएसई टर्म-1 का रिजल्ट


15 फरवरी को घोषित होगा सीटीईटी रिजल्ट
उम्मीदवार को अगर किसी सवाल का उत्तर आंसर शीट में गलत लगता है तो उसके आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं। प्राप्त आपत्तियों के आधार पर अंतिम उत्तर कुंजी तैयार की जाएगी। जिसके आधार पर परिणाम घोषित किया जाएगा। सीबीएसई द्वारी जारी सीटीईटी दिसंबर 2021 कार्यक्रम के मुताबिक सीटीईटी रिजल्ट 2021 की घोषणा 15 फरवरी 2022 को होगी।

यह भी पढ़ें – DU में 635 प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के लिए भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल



Home / Education News / CTET Answer Key 2021-22: सीबीएसई ने जारी किया सीटीईटी आंसर की, ऐसे करें डाउनलोड

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो