
NTA Chief Vineet Joshi
CUET 2022 : 45 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अखिल भारतीय परीक्षा, कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के आयोजन में गड़बड़ियों की कई शिकायतों मिली है। इसके बाद राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी इसमें बदलाव करने पर विचार कर रही है। अगले साल की परीक्षा में प्रस्ताव पर विषय संयोजनों की संख्या में कमी और परीक्षा आयोजित होने वाले शहरों की संख्या की समीक्षा विचाराधीन उपाय किए जाएंगे। एनटीए प्रमुख विनीत जोशी ने द इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में परीक्षा केंद्रों की देरी की सूचना, परीक्षा में तकनीकी खराबी, सीयूईटी के संचालन से सीख और सभी राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षाओं के विलय की व्यवहार्यता के बारे में बताया है।
परीक्षा केंद्र को सुरक्षित करना प्राथमिकता
एनटीए प्रमुख विनीत जोशी ने ने कहा कि पिछले दो सालों में एंट्रेंस, परीक्षाओं में नकल करना आम बात हो गई है। इसलिए हमें यह सुनिश्चित करना था कि सीयूईटी के दौरान ऐसा ना हो। परीक्षा को सुरक्षित करने के लिए हमने महसूस किया कि परीक्षा केंद्र को सुरक्षित करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। ऐसा करने के लिए हमने उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्रों की घोषणा करने का फैसला किया प्रवेश पत्र जारी करने के माध्यम से बिना किसी असुविधा के परीक्षा की तारीख के करीब। यह एक जानबूझकर किया गया कदम था। इसे पहले सीयूईटी के साथ नहीं, बल्कि इस साल जेईई मेन के आयोजन के साथ पेश किया गया था।
यह भी पढ़ें- सेना में महिला अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, जानिए कब होगी रैली
सीयूईटी, जेईई और एनईईटी के विलय संभव
हाल ही में यूजीसी अध्यक्ष द्वारा प्रस्तावित सीयूईटी, जेईई और एनईईटी के विलय पर पर बात करते हुए कहा कि एनटीए ये निर्णय नहीं लेता है। हम यूजीसी और स्वास्थ्य मंत्रालय जैसे विभिन्न निकायों की ओर से इन परीक्षाओं का आयोजन कर रहे हैं। यह निर्णय इन निकायों को करने की आवश्यकता है। लेकिन तीन प्रवेश परीक्षाओं के विलय का विचार संभव है क्योंकि हम समान विषयों पर समान स्तर के छात्रों का परीक्षण कर रहे हैं और वे सभी स्नातक कार्यक्रम में प्रवेश के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। इसलिए विलय संभव है, लेकिन इसके लिए पूरी तरह से योजना बनाने की आवश्यकता होगी।
यह भी पढ़ें- एनटीए कब जारी करेगा आंसर की, यहां देखें लेटेस्ट अपडेट
प्रवेश परीक्षा के लिए सख्त ड्रेस कोड
प्रवेश परीक्षा के लिए सख्त ड्रेस कोड पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह धोखाधड़ी की घटनाओं से बचने के लिए है। हमने अतीत में कई ऐसी घटनाएं देखी हैं जहां उम्मीदवार की शर्ट की आस्तीन में माइक्रोफोन के तार सिल दिए गए थे या उम्मीदवार के जूते में छिपा दिए गए थे। इसलिए इसे रोकने के लिए यह सब किया जा रहा है। लेकिन हम कपड़े से संबंधित किसी भी धार्मिक भावनाओं को आहत न करने के उपाय करते हैं।
Published on:
24 Aug 2022 11:00 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
