18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CUET PG Final Answer Key: NTA ने जारी किया सीयूईटी पीजी परीक्षा की आंसर की, इस तरह देखें नतीजे

CUET PG Final Answer Key: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आज यानी कि 6 मई को CUET PG परीक्षा 2025 की फाइनल आंसर की जारी की है। ऐसे छात्र जो इस परीक्षा शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। 

2 min read
Google source verification
CUET PG Final Answer Key

CUET PG Final Answer Key: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आज यानी कि 6 मई को CUET PG परीक्षा 2025 की फाइनल आंसर की जारी की है। ऐसे छात्र जो इस परीक्षा शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।

पहले जारी हो चुका है प्रोविजनल आंसर की

इससे पहले NTA ने प्रोविजनल आंसर की जारी किया था, जिस पर छात्रों ने आपत्ति दर्ज की थी। 22 अप्रैल 2025 को प्रोविजनल आंसर की जारी की गई थी। आपत्ति को विषय एक्सपर्ट की एक पैनल ने चेक किया और अंत में फाइनल आंसर की तैयार करने के बाद इसे जारी किया गया।

यह भी पढ़ें- MP Board Result 2025: MP बोर्ड परीक्षा में क्या रहा पासिंग परसेंटेज, फेल हुए छात्र दोबारा दे सकते हैं एग्जाम

कब हुई थी परीक्षा? (CUET PG Exam Date) 

एनटीए की ओर से CUET PG 2025 परीक्षा का आयोजन 13 मार्च से 1 अप्रैल 2025 तक किया गया था। परीक्षा का आयोजन तीन शिफ्ट में किया गया था। 157 विषयों के पीजी कोर्सेज में दाखिला लेने के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया गया था। परीक्षा के लिए करीब 4,12,024 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था।

यह भी पढ़ें- CUET UG में करना है स्कोर, अपनाएं ये टिप्स

ऐसे देखें आंसर की (CUET PG Final Answer Key) 

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-PG/ पर जाएं 
  • होम पेज पर दिए गए लिंक सीयूईटी पीजी परीक्षा फाइनल आंसर की 2025 पर क्लिक करें 
  • अब एक नई विंडो ओपन होगी और आपके स्क्रीन पर फाइनल आंसर की खुल जाएगी
  • इस पीडीएफ को ओपन कर लें और आंसर की चेक कर लें

सीयूईटी परीक्षा स्थगित हो गई

एक तरफ जहां सीयूईटी पीजी परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी की गई। वहीं दूसरी ओर CUET UG 2025 परीक्षा जोकि 8 मई को होने वाली थी, उसे स्थगित कर दिया गया। अब परीक्षा के लिए नई तारीख जारी की जाएगी। इस बार की CUET UG परीक्षा के लिए करीब 13.5 लाख छात्रों ने आवेदन किया है। 37 विषयों के लिए ऑनलाइन परीक्षा होगी, जिसके लिए छात्रों को 60 मिनट का समय दिया जाएगा। हर विषय में 50 MCQs टाइप के सवाल रहेंगे।