
एनटीए ने सीयूईटी यूजी परीक्षा की डिटेल डेटशीट जारी कर दी है। ऐसे छात्र जो इस साल कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2024) देने वाले हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरा शेड्यूल देख सकते हैं। इस बार कई विषय के लिए परीक्षाएं ऑनलाइन होंगी और कई विषय के लिए ऑफलाइन।
सीयूईटी यूजी परीक्षा का आयोजन 15 मई से 24 मई के बीच किया जाएगा। इस वर्ष कुल 63 विषयों के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन होगा। छात्र इन विषयों का शेड्यूल वेबसाइट से देख सकते हैं। परीक्षा की अवधि 45 मिनट की होगी। हालांकि, अकाउंटेंसी, इकोनॉमिक्स, फीजिक्स, कंप्यूटर साइंस/ आईपी, केमिस्ट्री, मैथ्स और जेनरल टेस्ट में 60 मिनट का समय दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- आज जारी हो सकती है जेईई मेन की आंसर-की
सीयूईटी के लिए जिन पेपर की परीक्षा ऑफलाइन या पेन पेपर मोड में होगी, उनका शेड्यूल कुछ इस प्रकार है-
यदि आपको किसी प्रकार की कोई परेशानी होती है या फिर कोई जानकारी चाहिए तो आप एनटीए द्वारा जारी हेल्प लाइन नंबर पर संपर्क करें 011 – 40759000 या फिर ई-मेल एड्रेस cuet-ug@nta.ac.in. पर संपर्क कर सकते हैं। साथ ही आप आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in या exams.nta.ac.in/CUET-UG/ पर जा सकते हैं।
Published on:
21 Apr 2024 05:45 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
