
पं. दीनदयाल उपाध्याय कॉलेज में लेना है एडमिशन, तो 20 जून तक जमा कराएं फॉर्म
जिन छात्रों ने इस साल इंटरमीडिएट की परीक्षा पास कर ली और स्नातक में दाखिला लेना चाहते है तो यह उनके काम की न्यूज है। यदि आप पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महाविद्यालय,सीतापुर में एडमिशन लेना चाहते है तो जल्द ही आॅफलाइन फॉर्म भर दें क्योंकि महाविद्यालय की ओर से फॉर्म जमा कराने की अंतिम तिथि की घोषणा कर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार कॉलेज में फॉर्म सब्मिट करने की अंतिम तिथि 20 जून 2018 है।
मेरिट लिस्ट के आधार पर कॉलेज में एडमिशन
25 से 28 जून के मध्य महाविद्यालय में छात्रों के अंक प्रतिशत के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी । ध्यान रहे मेरिट लिस्ट में नाम आने वाले छात्रों को ही एडमिशन दिया जाएगा। महाविद्यालय में सीटे सीमित होने के कारण एडमिशन फार्म की बिक्री तेजी से हो रही है। गुरुवार तक 1100 एडमीशन फार्मो की बिक्री की जा चुकी है। एडमिशन फार्म का मूल्य 125 रुपए रखा गया है।
स्टूडेंट्स को सबसे पहले WRN जनरेट करना होगा
एडमिशन लेने के लिए छात्रों को सबसे पहले छत्रपति शाहूजी महाराज यूनीवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर अपना WRN जनरेट करना होगा। क्योंकि WRN जनरेट किए बगैर छत्रपति शाहूजी महाराज यूनीवर्सिटी से संबद्ध किसी भी राजकीय, सहायता प्राप्त अथवा मान्यता प्राप्त महाविद्यालय में स्टूडेंट का एडमिशन नहीं हो सकता है।
सीटों पर एक नजर
BA- 360
BSC Maths- 90
BSC Bio- 90
BCom- 120
एम. काम के एडमिशन फॉर्म 25 जून से वितरित होंगे
वहीं दूसरी ओर पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महाविद्यालय में एम. काम में एडमिशन के लिए एप्लिकेशन फॉर्म 25 जून से वितरित किए जाएंगे। एम काम की एडमिशन प्रोसेस 5 जुलाई तक पूरी कर ली जाएगी।
NPTI, फरीदाबाद से पीजी डिप्लोमा का मौका
नेशनल पावर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (एनपीटीआई), फरीदाबाद ने अपने एक वर्षीय मॉड्यूलर कोर्स पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स (पीजीडीसी) के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह आवेदन शैक्षणिक सत्र 2018 के लिए मंगवाए गए हैं। इस कोर्स में योग्य आवेदकों का चयन एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। प्रवेश के इच्छुक आवेदक 8 जून 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।
Published on:
02 Jun 2018 06:13 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
