21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली EWS नर्सरी एडमिशन की पहली लिस्ट जारी, 50 हजार सीटों पर मुफ्त मिलेगा एडमिशन

दिल्ली शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए नर्सरी से कक्षा 1 में प्रवेश के लिए आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए पहली लिस्ट जारी कर दी गयी है। दिल्ली के निजी स्कूलों में ईडब्ल्यूएस, डीजी और दिव्यांग कैटेगरी के तहत नर्सरी से पहली कक्षा तक के दाखिले के लिए दिल्ली सरकार की ओर से यह ऑनलाइन लकी ड्रॉ लिस्ट जारी की गयी है। माता-पिता या अभिभावकों बच्चे का नाम ऑफिशियल वेबसाइट edustud.nic.in पर चेक कर सकते हैं।

2 min read
Google source verification
,

Delhi EWS Admission 2023

Delhi EWS Admission 2023: दिल्ली ईडब्ल्यूएस एडमिशन (Delhi Nursery Admission 2023) की पहली लिस्ट जारी कर दी गई है। दिल्ली शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए नर्सरी से कक्षा 1 के प्रवेश के लिए आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए यह लिस्ट जारी की गयी है। लकी ड्रॉ के माध्यम से दिल्ली के स्कूलों में लगभग 50 हजार सीटों पर बच्चों को मुफ्त एडमिशन मिलेगा। माता-पिता या अभिभावकों अपने बच्चे का नाम ऑफिशियल वेबसाइट edustud.nic.in पर चेक कर सकते हैं। एडमिशन के लिए करीब 2,10,000 छात्रों ने आवेदन किया था। सरकार के निर्देशानुसार कोई भी स्कूल प्रवेश के बदले चंदा नहीं मांग सकता, अगर स्कूल ऐसा करते है तो उन पर कार्यवाही की जाएगी। दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में 25 फीसदी सीटें आरक्षित हैं जिसमें 22 फीसदी सीटें ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए और तीन फीसदी सीटें दिव्यांग कैटेगरी के छात्रों के लिए आरक्षित हैं।

50 हजार सीटों पर एडमिशन-

जिन बच्चो का इस लिस्ट में नाम नहीं आया वे अब अन्य जारी होने वाली लिस्ट का इन्तजार करें क्योंकि बची हुई सीटों के लिए अन्य लिस्ट भी जारी की जाएगी, हालांकि लिस्ट जारी होने की अभी कोई डेट नहीं जारी की गयी है। । आप को बता दे जो आगामी शैक्षणिक वर्ष के लिए दिल्ली के निजी स्कूलों में EWS के तहत छात्रों को प्रवेश मिलेगा, इसी ड्रा के आधार पर ईडब्ल्यूएस, और दिव्यांग वर्ग के छात्रों को नर्सरी से प्रथम कक्षा में प्रवेश दिया जाएगा। चुने गए छात्र अपना नाम ऑफिशियल वेबसाइट edustud.nic.in पर चेक कर सकेंगे। एडमिशन के लिए करीब 2,10,000 छात्रों ने आवेदन किया था। इस ड्रॉ के जरिए दिल्ली के स्कूलों में 50 हजार सीटों पर एडमिशन दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम जल्द होगा जारी, जानें क्या है अपडेट


ऐसे चेक करें लिस्ट में अपने बच्चे का नाम -
1. माता-पिता और सबसे पहले EWS www.edudel.nic.in पर जाना होगा।
2. होम पेज पर उपलब्ध दिल्ली सरकार स्कूल प्रवेश के सभी विवरण देखें।
3. अब यहां उपलब्ध ईडब्ल्यूएस/डीजी स्पेस और ईडब्ल्यूएस/फ्रीशिप टिकट पर क्लिक करें।
4. यहां प्रवेश 2023-24 रिजल्ट लिंक या मेरिट लिस्ट लिंक पर क्लिक करें।
5. स्क्रीन पर ईडब्ल्यूएस रिजल्ट 2023 मेरिट लिस्ट की पीडीएफ खुल जाएगा
6. ईडब्ल्यूएस/डीजी रिजल्ट 2023-24 रोल नंबर, पंजीकरण नंबर, नाम, जन्म तिथि या आपके पास जो जानकारी है, उसके द्वारा चेक करें।

यह भी पढ़ें-- डाक विभाग में ड्राइवर के पदों पर भर्ती के लिए करें आवेदन