29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

School Admission: 11वीं कक्षा में दाखिले के लिए आज से शुरू आवेदन, जानिए पात्रता

School Admission: शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए सरकारी स्कूलों में गैर योजना दाखिले के तहत कक्षा 11वें के लिए आवेदन प्रक्रिया बुधवार से शुरू कर दी गई है।

2 min read
Google source verification
School Admission

Delhi School Admission 2024 For 11th Class: यदि आप भी उन अभिभावकों में से हैं जो अपने बच्चों का दाखिला दिल्ली के सरकारी स्कूलों में कराना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है। शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए सरकारी स्कूलों में गैर योजना दाखिले के तहत कक्षा 11वें के लिए आवेदन प्रक्रिया बुधवार से शुरू कर दी गई है। इच्छुक और योग्य छात्रों के अभिभावक शिक्षा निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें।

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज 11 बजे से शुरू हो चुकी है। दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने सभी स्कूलों को एडमिशन (School Admission) की प्रक्रिया 30 जून 2024 तक पूरा करने को कहा है। साथ ही सभी स्कूलों को आदेश दिए गए हैं कि विद्यार्थियों का आवंटन इस प्रकार किया जाए कि स्कूल में भीड़ की स्थिति उत्पन्न न हो। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। शिक्षा निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट का पता है www. edudel. nic. in

यह भी पढ़ें- किसी वजह से डिग्री नहीं हुई है पूरी?…ये विश्वविद्यालय दे रहा है एक और मौका, भरें अपने सपनों की उड़ान

दिल्ली निवासी को मिलेगा दाखिला (School Admission)

सरकारी स्कूल में दाखिले (Delhi Sarkari School Admission) के लिए केवल वही छात्र चुने जाएंगे जो दिल्ली निवासी हों। वहीं एडमिशन प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी होगी। पहले चरण के तहत 7 जून शाम पांच बजे तक आवेदन कर सकेंगे। दूसरे चरण में 1-10 जुलाई तक के बीच में पंजीकरण कर सकेंगे। आखिरी चरण के लिए 1 अगस्त से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होगी और 10 अगस्त को समाप्त हो जाएगी।

यह भी पढे़ं- बेहतरीन मौका, भविष्य में पाना है तरक्की तो जरूर करें ये 4 कोर्स

पात्रता (School Admission Eligibility)

दिल्ली के सरकारी स्कूलों (Delhi Sarkari School Admission) में 11वीं कक्षा में दाखिले के लिए साइंस स्ट्रीम वाले छात्रों को 55 फीसदी अंक और कॉमर्स स्ट्रीम वाले छात्रों को 50 फीसदी अंक से पास होना अनिवार्य है। वहीं ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम वाले छात्रों को केवल पासिंग मार्क्स की जरूरत है। विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को अंकों में पांच फीसदी की छूट दी जाएगी।

नोट कर लें जरूरी दस्तावेज की लिस्ट 

  • छात्र की पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवास/निवास प्रमाण पत्र
  • आधार संख्या
  • बैंक खाता संख्या
  • जाति प्रमाण पत्र/दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)
Story Loader