
DU Cut Off List
delhi universityAdmission 2019 : दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) स्नातक कोर्सेस में एडमिशन के लिए मेरिट आधारित तीसरी कट ऑफ लिस्ट (DU third cut off list) मंगलवार को जारी कर दी। दूसरी कट ऑफ लिस्ट के आधार पर एडमिशन होने के बाद जिन स्टूडेंट्स को कॉलेजों में एडमिशन नहीं मिला, वे तीसरी कट ऑफ लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं। विभिन्न कोर्सेस में एडमिशन के लिए जो न्यूनतम प्रतिशत चाहिए, उसकी जानकारी संबंधित कॉलेजों की आधिकारिक वेबसाइट के साथ साथ यूनिवर्सिटी की वेबसाइट du.ac.in पर भी जारी कर दी गई है। पहली लिस्ट में कट ऑफ काफी ऊंची गई थी, जबकि दूसरी लिस्ट में भी नाम मात्र की कटौती देखी गई थी।
यूनिवर्सिटी की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि स्नातक कोर्सेस में अब तक 36 हजार 850 सीटों को भरा गया है। यूनिवर्सिटी में स्नातक कोर्सेस की कुल 62 हजार सीटें हैं। Arts और Humanities courses स्टूडेंट्स के बीच पसंदीदा बने हुए हैं। हिंदू कॉलेज की प्रिसिंपल अंजू श्रीवास्तव के अनुसार, इस साल सबसे ज्यादा एडमिशन B.Com (Honours), BA (Honours) Economics और Physical Science कोर्सेस में हुए हैं।
DU admissions 2019 : इन कॉलेजों ने जारी की तीसरी कट ऑफ लिस्ट
-BCom (Hons) के लिए SRCC ने कट ऑफ 97.75 प्रतिशत रखी है, जो दूसरी लिस्ट के मुकाबले 0.25 प्रतिशत कम है
-Arts विषयों के लिए किरोड़ी मल कॉलेज (Kirori Mal College) ने कट ऑफ 96 प्रतिशत रखी है। वहीं, Economics (Hons) और BCom (Hons) के लिए कट ऑफ क्रमश: 97.5 और 97 प्रतिशत रखी गई है।
-शहीद भगत सिंह कॉलेज (Shaheed Bhagat Singh College) में सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए BCom (Hons) कोर्स में एडमिशन लेने के लिए कट ऑफ 96.25 प्रतिशत रखी गई है। BA (Hons) Economics और BA (English) कोर्सेस में एडमिशन लेने के लिए कट ऑफ क्रमश: 96.5 और 94.5 प्रतिशत रखी गई है।
हालांकि, कई कॉलेजों में बीए प्रोग्राम में एडमिशन के लिए दूसरी कट ऑफ लिस्ट जारी नहीं की गई थी। माना जा रहा है कि साइंस के लिए तीसरी कट ऑफ लिस्ट में मांगी गई परसंटेज ज्यादा रह सकती है। दिल्ली यूनिवर्सिटी चौथी कट ऑफ लिस्ट 15 जुलाई, 2019 को जारी कर सकती है।
Published on:
09 Jul 2019 01:30 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
