scriptDU: अब 18 जुलाई तक करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन, ऐसे करें अप्लाई | Delhi University registration opens upto 18 July | Patrika News
शिक्षा

DU: अब 18 जुलाई तक करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन, ऐसे करें अप्लाई

दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) ने विभिन्न पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को अब 18 जुलाई तक बढ़ा दिया है। अब तक एडमिशन से वंचित रहे छात्र यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

जयपुरJul 07, 2020 / 08:54 am

सुनील शर्मा

Admission Alert, career courses, career course, engineering courses, admission, education news in hindi, education, top college, top university, PG Diploma, graduation, PG Course

education news in hindi, educaiton, Patna university, admission alert, admission, top university, top college, entrance test, exam, result

दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) ने विभिन्न पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को अब 18 जुलाई तक बढ़ा दिया है। अब तक एडमिशन से वंचित रहे छात्र यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
यूनिवर्सिटी की ओर से जारी एक नोटिफिकेशन के अनुसार CBSE के 12वीं कक्षा का परिणाम जारी होने में देरी तथा NEET परीक्षा स्थगित होने के कारण रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख को बढ़ाया गया है। यूनिवर्सिटी के यूजी कोर्सेज के लिए अब तक करीब 3,25,946 छात्रों ने तथा पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज के लिए करीब 1,28,833 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है।
यह है पंजीकरण शुल्क
छात्रों को एक बार पंजीकरण शुल्क देना होगा। मेरिट आधारित कोर्स के लिए 250 रुपए तथा एससी, एसटी, निशक्तजन व ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को बतौर फीस 100 रुपए देने होंगे। ईसीए या खेल कोटा के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 100 रुपए अतिरिक्त अदा करने होंगे। इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को पढ़ लें।
ऐसे करें अप्लाई
Step – 1 : सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर लॉगइन करें।
Step – 2 : होम पेज खुलने पर admissions 2020 पर लॉगइन करें।
Step – 3 : इसके बाद UG/PG or MPhil, PhD portal 2020 पर क्लिक करें।
Step – 4 : इससे एक नया टैब खुलेगा जहां कोड का प्रयोग कर आगे दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए फॉर्म भर कर आवश्यक डॉक्यूमेंटस अपलोड कर अपनी फीस जमा करवाएं।

Home / Education News / DU: अब 18 जुलाई तक करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन, ऐसे करें अप्लाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो