27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Delhi University Academic Calendar: डीयू ने जारी किया कैलेंडर, अगस्त महीने में इस तारीख से शुरू होंगी कक्षाएं

Delhi University New Academic Calendar 2024-25: दिल्ली विश्वविद्यालय की तरफ से नए शैक्षणिक सत्र 2024-25 का कैलेंडर जारी कर दिया गया है। इस कैलेंडर में उन सभी कोर्स का जिक्र है जो कॉलेज ऑफर कर रहा है।

2 min read
Google source verification
Delhi University

Delhi University New Academic Calendar 2024-25: दिल्ली विश्वविद्यालय की तरफ से नए शैक्षणिक सत्र 2024-25 का कैलेंडर जारी कर दिया गया है। इस कैलेंडर में उन सभी कोर्स का जिक्र है जो कॉलेज ऑफर कर रहा है। कैलेंडर को पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे सेमेस्टर के लिए जारी किया गया है। नए शैक्षणिक सत्र में अगस्त महीने से कक्षा संचालित की जाएंगी। 

डीयू की ओर से जारी अकैडमिक कैलेंडर में बी.टेक, पांच वर्षीय बीए एलएलबी (ऑनर्स) और बीबीए एलएलबी (ऑनर्स) और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स को शामिल किया गया है। दिल्ली विश्वविद्यालयों ने गर्मियों की छुट्टियों को 31 जुलाई, 2024 तक आगे बढ़ा दिया है। 

यह भी पढ़ें- क्या आपके बच्चे भी हारने से डरते हैं? उन्हें सीखाएं सुधा मूर्ति की ये 4 बातें

पहले सेमेस्टर में एक अगस्त से शुरू होंगी कक्षाएं (Delhi University)

पहले सेमेस्टर की बात करें तो कक्षा एक अगस्त, 2024 से शुरू हो जाएंगी। 27 अक्टूबर से लेकर 3 नवंबर तक मिड सेमेस्टर ब्रेक रहेगा। चार नवंबर से मिड सेमेस्टर ब्रेक खत्म हो जाएगा। पहले सेमेस्टर की कक्षा 28 नवंबर को खत्म होंगी। सेमेस्टर 1 की परीक्षाएं 10 दिसंबर, 2024 से शुरू हो जाएंगी। इसके अलावा 29 दिसंबर से लेकर 1 जनवरी, 2025 तक सर्दियों की छुट्टियां चलेंगी। 

यह भी पढ़ें- लड़कियों के लिए सैनिक स्कूल, संविदाकर्मियों को साल में 2 बार इंक्रीमेंट…जानिए युवाओं के लिए कैसा है इस बार का बजट

देखें दूसरे सेमेस्टर का शेड्यूल

दूसरे सेमेस्टर की कक्षा जनवरी, 2025 से शुरू की जाएंगी। इसके बाद 9 मार्च से 16 मार्च तक मिड सेमेस्टर ब्रेक रहेगा। 17 मार्च, 2025 के बाद मिड सेमेस्टर ब्रेक खत्म हो जाएगा। 30 अप्रैल, 2025 को दूसरे सेमेस्टर की कक्षा समाप्त हो जाएगा। दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा 13 मई, 2025 से प्रारंभ होंगी। वहीं, गर्मियों की छुट्टियां एक जून से 20 जुलाई, 2025 तक चलेंगी। 

ऐसे चेक करें अकैडमिक कैलेंडर (DU Academic Calendar 2024-25) 

  • सबसे पहले विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जाएं 
  • यहां होम पेज पर एक लिंक दिया होगा 'अकैडमिक कैलेंडर शैक्षणिक वर्ष 2024-25'
  • अब आपके स्क्रीन पर अकैडमिक कैलेंडर आ जाएगा 
  • आप इसे डाउनलोड कर लें