27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

DU Admission 2024: डीयू में दाखिला लेने के लिए तुरंत अप्लाई करें, आज है आखिरी तारीख

DU Admission For PG Courses 2024: डीयू में दाखिले की आज आखिरी तारीख है। दाखिले के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्लूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये की राशि निर्धारित की गई है। अधिक जानकारी के लिए पूरी खबर पढ़ें...

2 min read
Google source verification
DU Admission

DU Admission For PG Courses 2024: अगर आपने भी ग्रेजुएशन कर लिया है और पोस्ट- ग्रेजुएशन करने का मन बना रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। दिल्ली विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स करने का आज आखिरी मौका है। डीयू में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण विंडो आज रात 11.59 बजे तक खुली रहेगी। इच्छुक उम्मदीवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन शुल्क और अन्य जानकारी के लिए पूरी खबर पढ़ें।

दिल्ली विश्वविद्यालय में पीजी कोर्सेज में दाखिला सीयूईटी पीजी (CUET PG) के आधार पर मिलेगा। इच्छुक और योग्य छात्र पंजीकरण कराके विश्वविद्यालय में दाखिला ले सकते हैं। अप्लाई करने के बाद 12 जून तक उम्मीदवार अपने एप्लिकेशन में सुधार कर सकेंगे। आधिकारिक वेबसाइट का पता है, admission.uod.ac.in

यह भी पढ़ें- क्या रद्द होगी नीट परीक्षा? एक ही सेंटर से 8 टॉपर निकलने पर उठने लगे सवाल


आवेदन शुल्क

डीयू में दाखिले (DU Admission 2024) के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्लूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये की राशि निर्धारित की गई है। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को केवल 100 रुपये का भुगतान करना होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

इन आधार पर मिलेगा प्रवेश (CUET Score Is Important For DU Admission 2024)

दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश सीयूईटी पीजी के स्कोर के आधार पर मिलेगा। ऐसे छात्र जिन्होंने सीयूईटी पीजी 2024 नहीं दिया था, वे डीयू में दाखिला नहीं ले पाएंगे। डीयू पीजी प्रवेश 2024 के लिए योग्यता परीक्षा में न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री आवश्यक है। हालांकि, आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को 5% की छूट दी गई है।

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन (DU Admission Registration)

  • रजिस्ट्रेशन करने के लिए छात्र सबसे पहले आधिकारिक साइट admission.uod.ac.in पर जाएं
  • होमपेज पर DU PG CSAS 2024 लिंक पर क्लिक करें
  • अब अपना आवेदन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें
  • इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र में मांगी गई सभी डिटेल्स भर दें 
  • अब मांगे गए दस्तावेज अपलोड कर दें 
  • इन सारी प्रक्रिया के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें 
  • इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र को सबमिट कर दें
  • भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें