22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

DU Admissions 2018 : 12 जुलाई को आएगी Admission की पहली सूची

Academic Year 2018-19 के स्नातक कोर्सेस में प्रवेश के लिए Delhi University (DU) 12 जुलाई को एडमिशन की पहली सूची जारी करेगी।

2 min read
Google source verification

image

Jameel Ahmed Khan

Jul 08, 2018

DU Admissions 2018

DU Admission 2018

Academic Year 2018-19 के स्नातक कोर्सेस में प्रवेश के लिए Delhi University (DU) 12 जुलाई को एडमिशन की पहली सूची जारी करेगी। उम्मीदवारों के दस्तावेज का सत्यापन संबंधित कॉलेजों में 12 से 14 जुलाई के बीच होगा। वहीं, एडमिशन की दूसरी लिस्ट 18 जुलाई को जारी की जाएगी और 18 से 20 जुलाई तक उम्मीदवारों के दस्तावेज का सत्यापन किया जाएगा। वरीयता और पुनर्मूल्यांकन परिणाम खिड़की सोमवार को खोली जाएगी। उम्मीदवार इसके लिए 10 जुलाई, 2018 तक एडमिशन पोर्टल www. du.ac.in के जरिए आवेदन कर सकेंगे।

उम्मीदवारों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि प्रवेश सूची की अधिसूचना से तीन दिन पहले 12वीं क्लास के अंकों का पुनर्मूल्यांकन माना जाएगा।

DU Admission 2018 : शिड्यूल जांचे

एडमिशन लिस्ट की पहली अधिसूचना : 12 जुलाई

दस्तावेज सत्यापन और कॉलेज/केंद्र द्वारा प्रवेश की स्वीकृति : 12 से 14 जुलाई, 2018

दूसरी प्रवेश सूची की अधिसूचना : 18 जुलाई

दस्तावेज सत्यापन और कॉलेज/केंद्र द्वारा प्रवेश की स्वीकृति : 18 से 20 जुलाई, 2018

तीसरी प्रवेश सूची की अधिसूचना : 24 जुलाई

दस्तावेज सत्यापन और कॉलेज/केंद्र द्वारा प्रवेश की स्वीकृति : 24 से 26 जुलाई

चौथी प्रवेश सूची की अधिसूचना : 30 जुलाई, 2018

दस्तावेज सत्यापन और कॉलेज/केंद्र द्वारा प्रवेश की स्वीकृति : 30 जुलाई से 1 अगस्त

पांचवी प्रवेश सूची की अधिसूचना : 6 अगस्त

दस्तावेज सत्यापन और कॉलेज/केंद्र द्वारा प्रवेश की स्वीकृति : 6 से 8 अगस्त

एडमिशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद ऑनलाइन फीस अदा करने के लिए उम्मीदवारों को स्नातक कोर्सेस के एडमिशन पोर्टल www.du.ac.in पर लॉगिन करना होगा। शारीरिक शिक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा और खेल कोर्स में एडमिशन प्रक्रिया दूसरी प्रवेश सूची से शुरू हो जाएगी।

यह रहेगा दस्तावेज सत्यापन का टाइम टेबल

मोर्निंग कॉलेज : सुबह 09.30 से दोपहर 01.30 बजे तक

ईवनिंग कॉलेज : शाम 4 से 7 बजे तक

डीयू ने मेरिट के आधार पर विभिन्न स्नातक कोर्सेस में प्रवेश देने के लिए अपनी चौथी कट ऑफ लिस्ट 8 जुलाई को जारी की थी। 56 हजार सीटों में से 26 हजार 291 सीटें दूसरी सूची जारी होने के बाद ही भर गई थीं और राजधानी के कई प्रमुख कॉलेजों ने अपने यहां प्रवेश प्रक्रिया बंद कर दी थी। हालांकि, 3 हजार 203 स्टुडेंट्स ने अपना एडमिशन वापस ले लिया था। वहीं, अन्य टॉप कॉलेजों ने अपने विभिन्न कोर्सेस के लिए एडमिशन प्रक्रिया बंद कर दी।

SRCC ने अपने स्नातक कोर्सेस के लिए प्रवेश प्रक्रिया बंद कर दी, जबकि हिंदू कॉलेज ने सामान्य स्टुडेंट्स के लिए इतिहास, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र और दर्शनशास्त्र विषयों में एडमिशन बंद कर दिया। रामजास ने सामान्य वर्ग के स्टुडेंट्स के लिए बी.कॉम (ऑनर्स) और प्रोग्राम के लिए प्रवेश बंद कर दिया है। जेएमसी ने अपने बीए प्रोग्राम और इकोनोमिक्स, अंग्रेजी, राजनीति विज्ञान और गणित (ऑनर्स) कोर्सेस में प्रवेश बंद कर दिया है।