20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली विश्वविद्यालय : टॉप कॉलेजों में अब भी कुछ सीटें खालीं

DU admissions 2019 : जो स्टूडेंट्स दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) के इकोनोमिक्स (ऑनर्स) (Economics Hons) और इंग्लिश (ऑनर्स) (English Hons) में एडमिशन लेना चाहते हैं, उनके लिए अब भी है मौका।

less than 1 minute read
Google source verification
DU admissions 2019

DU admissions 2019

DU admissions 2019 : जो स्टूडेंट्स दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) के इकोनोमिक्स (ऑनर्स) (Economics Hons) और इंग्लिश (ऑनर्स) (English Hons) में एडमिशन लेना चाहते हैं, उनके लिए अब भी है मौका। यूनिवर्सिटी की ओर से बुधवार रात को जारी की गई दूसरी कट ऑफ लिस्ट के अनुसार, टॉप कॉलेजों में दोनों कोर्सेस में 0.25 से 0.50 प्रतिशत अंकों की गिरावट देखी गई। स्टूडेंट्स 6 जुलाई तक दूसरी कट ऑफ के तहत एडमिशन ले सकते हैं। यूनिवर्सिटी से सम्बद्ध रामजस कॉलेज (98 प्रतिशत), लेडी श्रीराम कॉलेज (97.75 प्रतिशत), श्री वेंकटेश्वरा कॉलेज (97.50 प्रतिशत), हंसराज कॉलेज (96.75 प्रतिशत) और गार्गी कॉलेज (95.75 प्रतिशत) में English (Hons) कोर्स में एडमिशन लिया जा सकता है।

जो स्टूडेंट्स Economics (Hons) में एडमिशन लेना चाहते हैं, वे हिंदू कॉलेज (98.25 प्रतिश), किरोड़ी मल और रामजस कॉलेज (Ramjas College) (98 प्रतिशत), मिरांडा हाउस (Miranda House) (97.75 प्रतिशत) और श्री वेंकेटश्वरा कॉलेज (Sri Venketeswara College) (97.50 प्रतिशत) में अप्लाई कर सकते हैं। अधिकतर नॉर्थ कैंपस कॉलेजों में इतिहास और राजनीति विज्ञान की सीटें भर गई हैं, लेकिन दूसरी कट ऑफ लिस्ट के अनुसार, साइंस और कॉमर्स कोर्सेस में अभी भी सीटें खाली हैं।

दूसरी कट ऑफ लिस्ट के अनुसार, स्टूडेंट्स हिंदी (ऑनर्स), हिस्ट्री (ऑनर्स), बीकॉम (ऑनर्स) और संस्कृत कोर्सेस में एडमिशन ले सकते हैं। उल्लेखनीय है कि बुधवार तक 23 हजार 266 उम्मीदवारों ने यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले लिया है, जबकि 89 ने कैंसिल कर दिया था।


बड़ी खबरें

View All

शिक्षा

ट्रेंडिंग