14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

DU First Cut-off 2018 दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया पूरी, जल्द ख़त्म होगा कटऑफ का इंतजार

DU First Cut-off 2018

2 min read
Google source verification

image

Deovrat Singh

Jun 09, 2018

DU First Cut-off 2018

DU First Cut-off 2018

DU First Cut-off 2018 दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन को लेकर स्टूडेंट्स की जद्दोजेहद पर अब विराम लग गया है। अंतिम तारीख पर भी बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स ने ऑनलाइन फॉर्म रजिस्ट्रेशन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया है। डीयू यूजी और पीजी पाठयक्रम दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया गुरुवार की रात 12 बजे तक चलती रही। लेकिन नए सत्र की खास बात यह है कि इस बार रिकॉर्ड तोड़ आवेदन आए हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यूजी कोर्सेज के लिए 3,85749 स्टूडेंट्स आवेदन कर चुके हैं, जबकि पिछले साल 3,30,576 आवेदन थे। इन आंकडों की मानें तो इस साल देशभर से डीयू के यूजी कोर्सेज में एडमिशन की इच्छा रखने वाले स्टूडेंट्स में लगभग 50 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स का अंतर देखने को मिल रहा है। इसमें मेरिट आधारित कोर्सेज के लिए 280350 स्टूडेंट्स और एंट्रेंस एग्जाम बेस्ड कोर्सेज में 100185 आवेदन शामिल है। इसी तरह पोस्ट ग्रेजुएशन के आखिरी दिन 166407 स्टूडेंट्स ने रजिस्टे्रशन करवाया है। इसमें 1.26 लाख से अधिक स्टूडेंट्स अपनी फीस भी जमा करवा चुके हैं। डीयू के वरिष्ठ अधिकारी कहना है कि हालांकि आवेदन की सटीक जानकारी अभी तक तय नहीं हो पाई है।

delhi university Admission Process And Cut-Off
इस वर्ष उत्तर-पूर्व छात्रों के लिए एक विशेष कक्ष बनाया गया और उनके लिए एक विशेष अभियान आयोजित किया गया। “N-E' के छात्रों के लिए प्रत्येक कॉलेज में नोडल अधिकारी बनाये गए, आगे N-E के छात्रों के लिए एक केंद्रीय प्रवेश समिति बनाई गई। छात्रों को डीयू में आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए N-E में स्कूलों से भी संपर्क किया गया। ”

इसके अलावा, ओबीसी श्रेणी में महिला छात्रों को योग्यता में 2 प्रतिशत अतिरिक्त रियायत दी जाएगी। प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद ओबीसी की कोई भी सीट रिक्त नहीं है। सीबीएसई बोर्ड से डीयू ने इस बात की पुष्टि ले ली है कि मॉडरेशन पॉलिसी को इस सत्र में लागू नहीं की जाएगी। साथ ही दिल्ली यूनिवर्सिटी दाखिला समिति के अध्यक्ष ने ये भी कहा है कि हम देश के विभिन्न बोर्ड को मॉडरेशन के बारे में लिखकर डिस्क्लेमर मंगाएंगे। दाखिला नियमों में जिसके अनुसार फेरबदल किया जा सके।