
DU First cut off - St Stephens College ने स्नातक में मेरिट बेस पर होने वाले पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए ये पहली कटऑफ लिस्ट जारी की है
Delhi university (DU) से St Stephens College की First cut off लिस्ट सोमवार देर रात जारी हो गई। सेंट स्टीफंस कॉलेज ने स्नातक में मेरिट बेस पर होने वाले पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए ये पहली कटऑफ लिस्ट जारी की है।इस लिस्ट में सेंट स्टीफंस कॉलेज की सबसे ऊंची कटऑफ बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स की 98.75 फीसद है। इसके बाद सबसे कम कट ऑफ 65 फीसद बीए ऑनर्स संस्कृत की है।
इकोनॉमिक्स ऑनर्स की कटऑफ 98.75 फीसदी, ह्यूमैनिटीज की 98 फीसदी और साइंस की कट ऑफ 97.5 फीसदी जारी की गई है। इसके साथ ही सेंट स्टीफंस कॉलेज में मैथ्स की कटऑफ 99 फीसदी और फिलॉसफी ऑनर्स की कटऑफ 100 फीसदी तक जा सकती है। बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स के कटऑफ में पिछले वर्ष के मुकाबले 0.25 फीसद से अधिक का इजाफा हुआ है।
सेंट स्टीफंस कॉलेज ने बीए इंग्लिश ऑनर्स के लिए कटऑफ 98.50 फीसद रखा है। पिछले साल भी कॉलेज ने इंग्लिश ऑनर्स का कटऑफ 98.50 फीसद ही रखा था। बीए इंग्लिश ऑनर्स में कॉमर्स विषयों की पढ़ाई करने वाले छात्र 98.50 फीसद, मानविकी विषयों की पढ़ाई करने वाले 97.50 फीसद और विज्ञान विषयों की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थी 98 फीसद पर प्रवेश ले सकते हैं। पहली कटऑफ लिस्ट के मुताबिक, 12वीं कॉमर्स विषयों से पास करने वाले छात्र बीए प्रोग्राम में 98 फीसद, गणित ऑनर्स में 97.50 फीसद पर प्रवेश ले सकेंगे। जानकी कॉलेज ने बीएससी फिजिक्स ऑनर्स का कटऑफ 97.33 फीसद रखा है।
दिल्ली विश्वविद्यालय के अन्य कॉलेजों की स्नातनक कोर्सों के लिए पहली कट ऑफ लिस्ट 19 जून को जारी कर दी जाएगी। इस बार 12 हजार स्टूडेंट्स एेसे हैं जिनके 95 फीसदी अंक हैं इस वजह से कटऑफ 98 से 99 फीसदी तक जाने की उम्मीद है।
दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध सेंट स्टीफंस कॉलेज को अल्पसंख्यक संस्थान का दर्जा प्राप्त है। सेंट स्टीफंस कॉलेज डीयू के अन्य कॉलेजों की दाखिला प्रक्रिया से अलग अपनी एडमिशन प्रक्रिया संचालित करता है। हालाकि, कॉलेज में आवेदन करने से पहले डीयू के संयुक्त दाखिला पोर्टल पर पंजीकरण करना अनिवार्य होता है। सेंट स्टीफंस कॉलेज इस कटऑफ लिस्ट के बाद 4 कटऑफ लिस्ट और जारी करेगा।
Published on:
12 Jun 2018 02:07 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
