
DU (Image Source: Patrika)
Delhi University (DU) ने शनिवार, 19 जुलाई को ग्रेजुएशन (UG) कोर्सों में दाखिले के लिए पहली सीट आवंटन लिस्ट जारी कर दी है। इस पहले चरण में कुल 93,166 छात्रों को उनके चयनित कॉलेज और कोर्स आवंटित किए गए हैं। इनमें से कई छात्रों ने अपनी सीट को स्वीकृति दी है, जबकि कुछ ने बेहतर विकल्प की उम्मीद में अपग्रेड का विकल्प चुना है। डीयू प्रशासन ने जानकारी दी कि इस बार निर्धारित सीटों से लगभग 30 प्रतिशत अधिक सीटें आवंटित की गई हैं, ताकि बाद में सीटें खाली न रह जाएं। इस साल विश्वविद्यालय के 69 कॉलेजों में 79 कोर्सों के लिए कुल 71,642 सीटों पर दाखिले की प्रक्रिया चल रही है। विशेष श्रेणियों के तहत भी सीटों का आवंटन किया गया है। सिंगल गर्ल चाइल्ड श्रेणी में 1,325 छात्राओं को और अनाथ श्रेणी में 259 छात्रों को सीटें मिली हैं।
अगर किसी छात्र को पहली सूची में मिली सीट से संतुष्टि नहीं है, तो वे 'फ्लोट' विकल्प का चयन कर सकते हैं। इससे उन्हें अगले दौर में प्राथमिकता वाले कॉलेज या कोर्स मिलने की संभावना बनी रहती है। वहीं जो छात्र आवंटित सीट से संतुष्ट हैं, उन्हें 'फ्रीज' विकल्प चुनकर संबंधित कॉलेज में फीस जमा कर दाखिला पूरा करना चाहिए। डीयू 24 जुलाई को उन सीटों की लिस्ट जारी करेगा जो पहले राउंड के बाद खाली रह जाती हैं। इसके बाद छात्र 24 और 25 जुलाई के बीच अपनी प्राथमिकताएं फिर से दर्ज कर सकेंगे। दूसरी सीट आवंटन सूची 28 जुलाई को शाम 5 बजे जारी की जाएगी।
डीयू के एडमिशन डीन प्रो. हनीत गांधी ने कहा कि जिन छात्रों को सीट मिली है, वे पहले उसमें दाखिला लें। यदि कोई छात्र अपनी पसंद के कॉलेज की उम्मीद में 'अपग्रेड' का विकल्प चुनता है, तो उसे अगली बार मिलने वाली सीट को ही स्वीकार करना होगा, पिछली सीट स्वतः रद्द हो जाएगी। प्रो. गांधी ने यह भी बताया कि छात्रों को उनके डैशबोर्ड पर कटऑफ से जुड़ी डिटेल जानकारी भी दिखाई देगी, जिससे उन्हें यह जानने में आसानी होगी कि अन्य श्रेणियों में किस अंक पर दाखिला हुआ।
सीट स्वीकार करने की अंतिम तारीख: 21 जुलाई, शाम 4:59 बजे तक
कॉलेज द्वारा दस्तावेज़ सत्यापन और स्वीकृति की अंतिम तिथि: 22 जुलाई
नामांकन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 23 जुलाई
दूसरी सीट आवंटन सूची जारी होने की तिथि: 28 जुलाई, शाम 5 बजे
शैक्षणिक सत्र की शुरुआत: 1 अगस्त से
Updated on:
20 Jul 2025 09:06 am
Published on:
20 Jul 2025 09:05 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
