शिक्षा

Good News: Operation Sindoor के वक्त 10 साल के लड़के ने सैनिकों की ऐसे की थी मदद, अब सेना उठाएगी पढ़ाई का पूरा खर्च

Operation Sindoor: यह घटना उस समय की है जब 7 मई को भारतीय सेना ने "ऑपरेशन सिंदूर" के तहत पाकिस्तान और पीओके में मौजूद आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए थे। इसके जवाब में पाकिस्तान ने...

2 min read
Jul 21, 2025
Indian army will bear the entire cost of Shivan Singh studies(Photo Credit-Twitter)

Good News: एक बहुत ही अच्छी और प्रेरणादायक खबर सामने आ रही है। पंजाब के फिरोजपुर जिले के तारा वाली गांव का 10 वर्षीय शिवन सिंह (स्वर्ण सिंह) आज देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सेना की मदद करने वाले इस छोटे से बच्चे के साहस और सेवाभाव की भारतीय सेना ने सराहना की है। अब सेना ने यह फैसला किया है कि शिवन की आगे की पूरी पढ़ाई का खर्च वह खुद उठाएगी। 10 साल के बच्चे का यह साहसपूर्ण काम देखकर सेना ने यह फैसला लिया है।

सेना ने किया शिवन को सम्मानित

गोल्डन एरो डिवीजन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि चौथी कक्षा में पढ़ने वाले शिवन सिंह ने संकट की घड़ी में जो साहस और सेवा भाव दिखाया, वह असाधारण है। शनिवार को फिरोजपुर छावनी में आयोजित एक समारोह के दौरान वेस्टर्न कमांड के जीओसी-इन-सी लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार ने शिवन को सम्मानित किया।

सीमा पर तनाव के बीच पहुंचाई राहत

यह घटना उस समय की है जब 7 मई को भारतीय सेना ने "ऑपरेशन सिंदूर" के तहत पाकिस्तान और पीओके में मौजूद आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए थे। इसके जवाब में पाकिस्तान ने सीमा पर गोलाबारी शुरू कर दी थी। इस बीच तारा वाली गांव के रहने वाले शिवन सिंह, जो कि अंतरराष्ट्रीय सीमा से महज दो किलोमीटर दूर रहता है, अपने स्तर पर सैनिकों के लिए चाय, दूध, लस्सी, पानी और बर्फ लेकर खुद ही पहुंच गया।

Operation Sindoor: निर्भीक सेवा ने जीता जवानों का दिल

गोलियों की आवाज और तनावपूर्ण माहौल के बावजूद शिवन का यह प्रयास सेना के लिए बेहद भावुक कर देने वाला था। उसकी निडरता और मदद की भावना ने सैनिकों का दिल जीत लिया। सेना ने उसे न सिर्फ सम्मानित किया, बल्कि उसकी शिक्षा का पूरा भार उठाने की घोषणा कर एक मिसाल भी पेश की। एक सम्मान समारोह के दौरान शिवन ने कहा, “मैं बड़ा होकर फौजी बनना चाहता हूं और देश की सेवा करूंगा।” उसके पिता ने गर्व के साथ बताया कि बेटे ने बिना किसी के कहे सैनिकों के लिए जरूरी सामान पहुंचाया और सैनिकों ने भी उसे खूब स्नेह दिया।

क्यों हुआ था Operation Sindoor?

गौरतलब है कि ऑपरेशन सिंदूर, 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में किया गया था। इस सैन्य कार्रवाई में भारत ने पाकिस्तान और पीओके में स्थित आतंकी संगठनों जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख ठिकानों को निशाना बनाया था।

Also Read
View All

अगली खबर