13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

12वीं पास के बाद कैसे लें एजुकेशन लोन : जानें पूरी प्रक्रिया

Education Loan After 12th Pass

2 min read
Google source verification
education Loan

Education Loan After 12th Pass

Education Loan : उत्तर प्रदेश, गोवा, हिमाचल, मिजोरम, कर्नाटक और बिहार बोर्ड के बाद सीबीएसई ने भी 12वीं के नतीजे जारी कर दिए। 12वीं कक्षा पास करने वाले विद्यार्थी देश-विदेश के प्रतिष्ठित कॉलेज या इंस्टिट्यूट में दाखिला लेंगे। हायर एजुकेशन में प्रोफेशनल कोर्सेस के साथ मेडिकल और इंजीनियरिंग या फिर वोकेशनल कोर्स करने के इच्छुक विद्यार्थी सबसे पहले खर्चे का आंकलन करते हैं। अभिभावक द्वारा खर्चे की राशि वहन न कर पाने की स्थिति से निपटने के लिए लोन एक बड़ा सॉल्युशन है। बैंकों से एजुकेशन लोन आसानी से लिया जा सकता है। भारतीय बैंक उन विद्यार्थियों को एजुकेशन लोन देते हैं, जो यहां के भारत के नागरिक हैं और देश या विदेश में ग्रेजुएट, पोस्ट-ग्रेजुएट या प्रोफेशनल कोर्सेज की पढ़ाई करने के इच्छुक हैं। विद्यार्थी द्वारा लोन राशि जमा करने के लिए समय दिया जाता है जो कोर्स समाप्त होने के 1 साल बाद या विद्यार्थी की नौकरी लगने के 6 महीने बाद शुरू होता है। पढ़ाई के दौरान राशि भुगतान के लिए बैंक द्वारा कोई दबाव नहीं बनाया जाता। भारत में पढ़ने के लिए विद्यार्थी को अधिकतम 10 लाख रुपये और विदेश में पढ़ाई के लिए 20 लाख रुपये का अधिकतम लोन मिल सकता है। विद्यार्थी द्वारा चुने गए कोर्स की फीस के अनुसार ही बैंक लोन की राशि तय करता है।

एजुकेशन लोन के लिए पात्रता
एजुकेशन लोन लेने के लिए सबसे पहले विद्यार्थी को भारतीय नागरिक होना जरुरी। विद्यार्थी के पास एडमिशन लेने के बाद के अप्रूव्ड प्रोफेशनल या टेक्निकल कोर्स के दस्तावेज होने चाहिए। कुछ बैंकों ने एजुकेशन लोन के लिए उम्र की सीमा 16-35 साल तय कर रखी है। विद्यार्थी को लोन के लिए बैंकों द्वारा कुछ नियम बना रखे हैं जिसमें वो पिछले क्वालिफाइंग एग्जाम में मिनिमम मार्क्स भी देखते हैं। भारत में पढ़ाई करने पर 4 लाख रुपए से ज्यादा के लोन पर बैंक 5 फीसदी और विदेश में 15 फीसदी मार्जिन मनी लेते हैं। जो स्टूडेंट्स इतनी रकम का इंतजाम खुद नहीं कर सकते, उनकी लोन एप्लिकेशन अपने आप रिजेक्ट हो जाती है। बैंकों के द्वारा Education Loan में सख्ती का कारण पहले दिए गए लोन में आई अड़चने हैं। 4 लाख रुपए तक के लोन के लिए सिक्यूरिटी की जरूरत नहीं पड़ती। 4 से अधिक और 5 लाख से कम के लोन के लिए लोन वैल्यू की 100 फीसदी थर्ड-पार्टी गारंटी की जरूरत होती है। अगर आपके लोन की वैल्यू 7.5 लाख रुपए से ज्यादा है, तो इसके लिए सिक्यूरिटी देनी होगी। वर्तमान में 11.75 प्रतिशत से 14.75 प्रतिशत की ब्याज दर से राशि का भुगतान होता है।

डॉक्युमेंट्स फॉर एजुकेशन लोन
विद्यार्थी को एजुकेशन लोन लेने के लिए जरुरी कागजात की एक फाइल तैयार करनी होगी। जिसमें ऐप्लिकेशन फॉर्म के साथ फीस स्ट्रक्चर और ऐडमिशन लेटर, केवाईसी डॉक्युमेंट्स, उम्र, पहचान और पते का सबूत, बैंक स्टेटमेंट, सैलरी स्लिप और आईटी रिटर्न जैसे इनकम डॉक्युमेंट्स जमा करने होते हैं। विद्यार्थी के पास इनकम के डॉक्यूमेंट नहीं होने की स्थिति में अभिभावक द्वारा डॉक्यूमेंट की पूर्ती करनी होती है।