
education loan
Education Loan : तकीनीकी शिक्षा और हायर एजुकेशन के लिए आर्थिक तंगी अक्सर अभिभावकों के लिए समस्या बन जाती है। शिक्षा का स्वरुप बदलने के साथ ही फीस में भी काफी वृद्धि हुई है। फीस वृद्धि के जमाने में बच्चों को अच्छे संस्थान में प्रवेश दिला पाना इतना आसान नहीं है। लेकिन ऐसे होनहार और प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए सरकार द्वारा पुरस्कार और छात्रवृति की भी योजनाएं है। केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना चलाई जा रही है इसके अंतर्गत पढ़ाई के लिए केंद्र सरकार के 10 से अधिक मंत्रालयों और विभागों की स्कॉलरशिप स्कीम के माध्यम से विद्यार्थियों की शिक्षा के लिए पैसा दिलाया जाता है। प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना के तहत विद्यार्थी पोर्टल के माध्यम से 13 बैंकों की 22 तरह के एजुकेशन लोन का ले सकेंगे। प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी का उद्देश्य स्कॉलरशिप स्कीम्स और लोन स्कीम्स को एक प्लेटफॉर्म पर लाना है। विद्यार्थियों को आर्थिक तंगहाली में जहां एजुकेशन लोन की जरुरत होती है, वहां ऐसी योजनाएं वरदान से कम नहीं होती।
जो विद्यार्थी पढाई के लिए सिर्फ 4 लाख तक का लोन लेना चाहता है, उसे सिक्योरिटी देने की जरुरत नहीं होगी। अगर आप 4 लाख रुपए तक के एजुकेशन लोन के लिए आवेदन करते हैं तो यह आपको माता-पिता के साथ संयुक्त रूप से मिलेगा। विद्यार्थियों की पहली पसंद भी ऐसे ही लोन होते हैं, जिनमें किसी प्रकार की सिक्योरिटी नहीं देनी होती।
education loan रजिस्ट्रेशन के लिए यहां [typography_font:18pt;" >क्लिक करें
क्लिक करें
Pradhan mantri vidyalakshmi yojana एजुकेशन लोन 4 लाख से ज्यादा होने पर [typography_font:14pt;" >यदि विद्यार्थी को एजुकेशन लोन के रूप में 4 से 6.5 लाख रुपए के बीच राशि की जरुरत होती है तो उसे किसी तीसरे व्यक्ति की गारंटी देनी पड़ेगी। यदि लोन की रकम 6.5 लाख रुपए से अधिक है तो बैंक आपसे कोई संपत्ति के दस्तावेज रखने के लिए कह सकता है। लोन नहीं चुकाने की स्थिति में माता -पिता भी बैंक के डिफाॅल्टर बन जाएंगे।
How to apply for education loan
[typography_font:14pt;" >आर्थिक तंगी से ग्रस्त विद्यार्थी जब उच्च शिक्षा के लिए संबंधित संस्थान के बारे में सोचता है तो उसके दिमाग में एक ही खयाल आता है, कि एजुकेशन लोन के लिए आवेदन कैसे करें। आज हम आपको बता रहें है कि एजुकेशन लोन के लिए कैसे करें आवेदन। सबसे पहले विद्यार्थी को आवेदन करने के लिए पोर्टल www.vidyalakshmi.co.in/ पर जाकर जाना होगा। इसके बाद स्टूडेंट में रजिस्टर करें। रजिस्ट्रेशन पश्चात लॉगिन के जरिए लोन के लिए आवेदन करें। यहाँ विद्यार्थी एजुकेशन लोन के लिए कॉमन एजुकेशन लोन का फॉर्म भरें। लोन मंजूर होने के बाद आपको इसी पोर्टल पर लॉगिन के जरिए उसकी जानकारी मिल जाएगी।
आवेदन की वैलिड आईडी प्रूफ (आधार, वोटर आईडी, पैन कार्ड), पासपोर्ट साइज फोटो, पारिवारिक वार्षिक आय प्रमाण-पत्र, हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की मार्कशीट की कॉपी और सबसे जरुरी जिस संस्थान में आप पढ़ाई करने जा रहे हैं, उसका एडमिशन लेटर और पढ़ाई पर होने वाले खर्च का पूरा विवरण दिखाना होगा।
Updated on:
15 Jul 2019 08:37 am
Published on:
13 Jul 2019 03:31 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
