scriptExam Guide: इस ऑनलाइन एग्जाम से जांचें अपनी परीक्षा की प्रीपरेशन | exam guide: gk exam mock test paper in hindi | Patrika News

Exam Guide: इस ऑनलाइन एग्जाम से जांचें अपनी परीक्षा की प्रीपरेशन

locationजयपुरPublished: Jan 26, 2020 01:42:35 pm

Exam Guide: यदि आप Govt. Jobs के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आप सामान्य ज्ञान (General Knowledge) के इस मॉक टेस्ट पेपर द्वारा अपनी तैयारियां जांच सकते हैं।

Education, interview, exam, online test, rojgar samachar, interview tips, online exam, Mock Test, general knowledge, GK, interview questions, jobs in hindi, rojgar, competition exam, mock test paper, sarkari job, questions Answers, GK mock test, Exam Guide, General Science Questions, Questions and answers, common general knowledge questions and answers, common general knowledge questions and answers

Online exam guide mock test interview question answer in hindi

Exam Guide: यदि आप Govt. Jobs के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आप सामान्य ज्ञान (General Knowledge) के इस मॉक टेस्ट पेपर द्वारा अपनी तैयारियां जांच सकते हैं। सभी प्रश्नों के रिजल्ट्स पोस्ट के अंत में दिए गए हैं। दिखने में ये सवाल कई बार मुश्किल लग सकते हैं परन्तु याद करने में ये अत्यन्त आसान हैं-

ये भी पढ़ेः बच्चों को बागवानी सिखा कर बन गया करोड़पति, जाने कहानी

ये भी पढ़ेः ‘दूध’ बेच कर भी कर सकते हैं लाखों की कमाई, जानिए कैसे होगा मुनाफा

प्रश्न (1) – देश में टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार के किस मिशन के दूसरे चरण की शुरुआत की?
(अ) इन्द्रधनुष 2.0
(ब) जीविका 2.0
(स) जागृति 2.0
(द) रंग 2.0

प्रश्न (2) – निम्नलिखित में से कौन-सा खिलाड़ी एक ओवर में 6 छक्के मारने वाला विश्व का सातवां बल्लेबाज बना?
(अ) बैरी हेडली
(ब) जियोफ होवार्थ
(स) लियो कार्टर
(द) जॉन मोरिसन

प्रश्न (3) – हाल ही किस राज्य सरकार ने सामाजिक कल्याण योजनाओं के बारे में जागरूकता पैदा करने हेतु बड़े पैमाने पर उपग्रह संचार तकनीक का उपयोग शुरू किया है?
(अ) राजस्थान सरकार
(ब) उत्तर प्रदेश सरकार
(स) पंजाब सरकार
(द) तमिलनाडु सरकार

प्रश्न (4) – किस देश ने अमरीका के साथ बढ़ते तनाव के बाद घोषणा की है कि वो 2015 के परमाणु समझौते के तहत लागू की गई पाबंदियों का पालन अब नहीं करेगा?
(अ) जापान
(ब) ईरान
(स) पाकिस्तान
(द) अफगानिस्तान

प्रश्न (5) – कागजी टेराकोटा के लिए प्रसिद्ध है-
(अ) अलवर
(ब) जोधपुर
(स) जयपुर
(द) सीकर

प्रश्न (6) – कत्युरी राजाओं की राजधानी कहां थी?
(अ) कत्युरी
(ब) बैजनाथ
(स) मसूरी
(द) अल्मोड़ा

प्रश्न (7) – कैबिनेट मिशन योजना के अंतर्गत संविधान निर्मात्री परिषद् में प्रत्येक प्रान्त को आवंटित सदस्य संख्या निर्धारित करने के लिए एक प्रतिनिधि कितनी जनसंख्या के अनुपात में था?
(अ) 10 लाख व्याक्ति
(ब) 8 लाख व्यक्ति
(स) 12 लाख व्यक्ति
(द) 15 लाख व्यक्ति

प्रश्न (8) – आलू भूमिगत रूपान्तरित तना होता है, जिसे कहा जाता है-
(अ) शल्ककन्द
(ब) घनकन्द
(स) प्रकन्द
(द) कन्द

प्रश्न (9) – दूध में पाया जाने वाला मुख्य प्रोटीन कौन-सा है?
(अ) एल्ब्यूमिन
(ब) ग्लोब्युलिन
(स) ग्लोबिन
(द) कैसीन

प्रश्न (10) – डोगरी भाषा मुख्य रूप से कहां बोली जाती है?
(अ) जम्मू कश्मीर
(ब) असम
(स) बिहार
(द) गुजरात

उत्तरमाला: 1. (अ), 2. (स), 3. (अ), 4. (ब), 5. (अ) 6. (ब), 7. (अ), 8. (द), 9. (द), 10. (अ)

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो