25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस टेस्ट से चेक करें अपने Reasoning एग्जाम की तैयारी

Exam Guide: यदि आप Govt. Jobs के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आपकी मानसिक योग्यता (Mental Ability) और लॉजिकल रीजनिंग (Logical reasoning) को परखने के लिए यहां दिए गए कुछ और सवालों को भी हल करके देखिए।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Sunil Sharma

Aug 20, 2020

यदि आप Govt. Jobs के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आपकी मानसिक योग्यता (Mental Ability) और लॉजिकल रीजनिंग (Logical reasoning) को परखने के लिए यहां दिए गए कुछ और सवालों को भी हल करके देखिए। इनके पीछे छिपी ट्रिक और लॉजिक को यदि आप समझ जाएंगे तो इनके हल को देखते ही पहचान लेने में कोई परेशानी नहीं होगी।

प्रश्न (1) - यदि सरसों का संबंध बीज से है, तो गाजर का संबंध किससे है?
(अ) फल
(ब) तना
(स) जड़
(द) कोई नहीं

प्रश्न (2) - टीटू का भाई कुणाल है, कुणाल की मां मधु है और मधु का भाई सुधीर है तो सुधीर का टीटू से क्या संबंध है?
(अ) मामा
(ब) चाचा
(स) दादा
(द) भाई

प्रश्न (3) - निम्नलिखित चार में से तीन किसी प्रकार से समान हैं। अत: उनका एक समूह बनता है। वह एक कौनसा है, जो इस समूह में नहीं आता है?
(अ) तना
(ब) पेड़
(स) शाखा
(द) पत्ता

प्रश्न (4) - नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में शब्दों का एक जोड़ा है। इनमें से किस जोड़े का संबंध एक-दूसरे से नहीं है?
(अ) घड़ी-समय
(ब) दिल-धडकऩ
(स) सूर्य-किरण
(द) तारे-दिन

प्रश्न (5) - जैसे EH का संबंध KN से है, उसी प्रकार MP का संबंध किससे है?
(अ) IV
(ब) TW
(स) IW
(द) SW

प्रश्न (6) - अगर ग्राम का संबंध mass से है, तो सेंटीमीटर का संबंध किससे है?
(अ) क्षेत्रफल
(ब) आयतन
(स) ध्वनि
(द) लंबाई

प्रश्न (7) - J,D,L और F स्टेशन जा रहे हैं। J, D से पहले पहुंचता है और D, F से पहले पहुंचता है। बताइए कौन तीसरे नम्बर पर पहुंचता है?
(अ) F
(ब) L
(स) D
(द) अधूरी जानकारी

उत्तर: 1. (स) 2. (अ) 3. (ब) 4. (द) 5. (ब) 6. (द) 7. (द)