
FYJC admissions 2019
FYJC admissions 2019 : महाराष्ट्र में फस्र्ट ईयर जूनियर कॉलेजेस (first year junior colleges) (FYJC) में ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया (online admission process) शुरू हो गई है। जो स्टूडेंट्स एडमिशन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे कॉलेजों की आधिकारिक वेबसाइटों पर लॉग इन कर अप्लाई कर सकते हैं। विशेष राउंड के साथ एडमिशन प्रक्रिया (admission process) 3 अगस्त को पूरी हो जाएगी। जिन स्टूडेंट्स ने मान्यता प्राप्त बोर्ड से क्लास 10 या समकक्ष परीक्षा पास कर रखी है, वे चेक कर सकते हैं। पहली सामान्य मेरिट लिस्ट (general merit list) 6 जुलाई, 2019 को शाम 6 बजे जारी की जाएगी। ऑनलाइन मेरिट सूची (online merit list) के लिए सामान्य प्रवेश 8 और 9 जुलाई को 11 से 5 बजे के बीच किए जाएंगे और 10 जुलाई को सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक किए जाएंगे।
FYJC admissions 2019 : कार्यक्रम
जीरो राउंड : 19 से 23 जून तक होने वाले इस राउंड में जिन स्टूडेंट्स ने एडमिशन फॉर्म के Part I और Part II नहीं भरे हैं, तो उन्हें दोनों पार्ट भरने होंगे और जिन उम्मीदवारों ने Part I भरा है, उन्हें Part II भरना होगा।
फस्र्ट राउंड (6 जुलाई, 2019) : ऑनलाइन मेरिट लिस्ट के लिए ऑनलाइन एडमिशन 8 और 9 जुलाई को 11 बजे से शाम 5 बजे के बीच और 10 जुलाई को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक किए जाएंगे।
सेकंड राउंड (15 जुलाई) : स्टूडेंट्स 11 और 16 जुलाई को सामान्य मेरिट लिस्ट के लिए एडमिशन सुबह 11 से शाम 5 बजे तक ले सकते हैं और 17 जुलाई को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक किए जाएंगे।
थर्ड राउंड (23 जुलाई) : जो स्टूडेंट्स थर्ड सामान्य मेरिट लिस्ट के जरिए एडमिशन लेना चाहते हैं, वे 24 और 25 जुलाई को सुबह 11 से शाम 5 बजे तक ऐसा कर सकते हैं।
स्पेशल राउंड (31 जुलाई) : जो स्टूडेंट्स स्पेशल लिस्ट के जरिए एडमिशन लेना चाहते हैं, 1 और 2 अगस्त को सुबह 11 से शाम 5 बजे तक ऐसा कर सकते हैं।
FYJC admissions 2019 : आवेदन प्रक्रिया
बोर्ड स्टूडेंट्स के लिए
-स्टूडेंट्स को एक ही स्ट्रीम चुनने का मौका मिलेगा
-स्टूडेंट्स को सिर्फ 10 कॉलेज चुनने का मौका मिलेगा
-अगर कोई स्टूडेंट अपनी स्ट्रीम बदलना चाहेगा तो उसकी सीट दूसरे स्टूडेंट को दे दी जाएगी
-यद्यपि, FYJC एक केंद्रीकृत प्रवेश प्रक्रिया है, लेकिन कुछ कॉलेज ऐसे स्टूडेंट्स के लिए सीट आरक्षित रखते हैं जिनके अंक अच्छे आए हों।
-ICSE स्टूडेंट्स के लिए विषय समूह को FYJC में एडमिशन के लिए माना जाएगा
-NIOS, अन्य ओपन स्कूल के स्टूडेंट्स को उनकी मार्कशीट में दिए गए अंक के अनुसार ही एडमिशन फॉर्म में marks भरने होंगे
-इंटरनेशनल बोर्ड के स्टूडेंट्स को आधिकारिक नोटिफिकेशन का अध्ययन करना होगा
FYJC admission 2019 : इन दस्तावेज की पड़ेगी जरूरत
-स्कूल छोडऩे का मूल प्रमाण पत्र
-क्लास 10 मार्कशीट
-जाति सर्टिफिकेट
FYJC admission 2019 : ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई
-संबंधित कॉलेजों की वेबसाइट पर लॉग इन करें
-काउंसलिंग प्रक्रिया पर क्लिक करें
-लॉग इन आईडी, पासवर्ड एंटर करें
-part I रजिस्ट्रेशन पूरा करने के बाद part II प्रक्रिया पूरी करें
-part II रजिस्ट्रेशन में कॉलेजों का चयन करें
-विकल्प फॉर्म की पुष्टि करें
-डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें
Published on:
24 Jun 2019 02:09 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
