17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

GATE 2020 Exam Date : फरवरी 2020 में चार दिन आयोजित होगी परीक्षा, ये है पूरा शेड्यूल

GATE 2020 Exam Date : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ दिल्ली (IITD) ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट 2020 की परीक्षा तारीखों की घोषणा कर दी है। यह एग्जाम फरवरी में चार दिनों तक आयोजित किया जाएगा।

2 min read
Google source verification
GATE 2020 Exam Date

GATE 2020 Exam Date

GATE 2020 Exam Date : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ दिल्ली (IITD) ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट 2020 की परीक्षा तारीखों की घोषणा कर दी है। यह एग्जाम फरवरी में चार दिनों तक आयोजित किया जाएगा। गेट 2020 एग्जाम 1,2,8 और 9 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। इस परीक्षा की जानकारी ऑफिशल वेबसाइट पर जारी कर दी गई है जिसे आप नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी देख सकते हैं।

गेट परीक्षा 2020 दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। पहला सत्र सुबह 9.30 बजे दोपहर 12.30 बजे तक होगा वहीं दूसरा सत्र का पेपर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित होगा। वहीं परीक्षा के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 3 सितंबर से शुरू हो जाएंगे। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ दिल्ली (IIT-Delhi) द्वारा फरवरी 2020 में ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) आयोजित किया जाएगा।

GATE 2020 एग्जाम शेड्यूल और पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

GATE एक संयुक्त परीक्षा है जो भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc), बैंगलोर और सात भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (बंबई, दिल्ली, गुवाहाटी, कानपुर, खड़गपुर, मद्रास और रुड़की) द्वारा संयुक्त रूप से मास्टर / डॉक्टरेट कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। प्रवेश के लिए कई अन्य निजी कॉलेजों और संस्थानों द्वारा भी गेट स्कोर का उपयोग किया जाता है। इसके अलावा, कई सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (PSU) भर्ती प्रक्रिया के लिए गेट स्कोर मानक के रूप में लिए जाते हैं।

GATE 2020 Exam
GATE 2020 परीक्षा 25 विषयों के लिए आयोजित की जाएगी। परीक्षा भारत के प्रमुख शहरों में आयोजित की जाती है, साथ ही भारत के बाहर छह शहरों में भी। परीक्षा एक कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) में आयोजित की जाती है। GATE इंजीनियरिंग / प्रौद्योगिकी / वास्तुकला में विभिन्न स्नातक विषयों और विज्ञान में स्नातकोत्तर स्तर के विषयों में उम्मीदवारों की व्यापक समझ का मूल्यांकन करता है। परिणाम की घोषणा की तारीख से तीन साल के लिए गेट स्कोर मान्य हैं।

GATE 2020 Important Dates
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया : 3 सितंबर 2019 से शुरू और अंतिम तिथि मंगलवार 24 सितंबर 2019
त्रुटि सुधर के लिए : 1 अक्टूबर 2019 अंतिम तिथि,
एडमिट कार्ड : 15 नवंबर 2019 से उपलब्ध रहेंगे।


बड़ी खबरें

View All

शिक्षा

ट्रेंडिंग