
ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2021) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 14 सितंबर से शुरू होगी और 30 सितंबर को बंद कर दी जाएगी। लेट फीस के साथ उम्मीदवारों को 7 अक्टूबर तक आवेदन करने का मौका दिया जाएगा। इस वर्ष IIT, बॉम्बे परीक्षा आयोजित कर रहा है। आवेदन करने के इच्छुक छात्र आधिकारिक वेबसाइट gate.iitb.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
इस वर्ष परीक्षा के पैटर्न में बदलाव के साथ कोर्सेज में भी संशोधन किया गया है। पूरी परीक्षा कम्प्यूटर आधारित पैटर्न में आयोजित की जाएगी। परीक्षा 27 विषयों के लिए आयोजित की जाएगी।
अगले साल की गेट परीक्षा में किए गए बदलावों में दो नए विषयों को शामिल किया जाना है। इस वर्ष से एनवायर्नमेंटल साइंस और इंजीनियरिंग तथा ह्यूमैनिटीज अथवा सोशल साइंस को भी शामिल किया गया है। वर्ष 2021 से स्टूडेंट्स इन दोनों विषयों में परीक्षा देने का चुनाव कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन प्रक्रिया शुरू - 14 सितंबर 2020
आवेदन की अंतिम तिथि - 30 सितंबर 2020
लेट फीस के साथ अंतिम तिथि - 7 अक्टूबर 2030
सब्मिट एप्लीकेशंस एडिट करने की तिथि - 13 नवंबर 2020
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि - 8 जनवरी 2021
परीक्षा की तिथि - 5 फरवरी से 14 फरवरी 2021
Published on:
10 Aug 2020 07:40 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
