
Goa University Exam 2021: कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए गोवा विश्वविद्यालय ( Goa University ) ने यूजी और पीजी छात्रों के लिए ऑफलाइन मोड में परीक्षा को 16 जून 2021 तक के लिए स्थगित करने का फैसला लिया है। गोवा विश्वविद्यालय की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि छात्रों को परीक्षा शुरू होने से 15 दिन पहले सूचना दी जाएगी।
ऑनलाइन परीक्षाओं पर 8 जून, 2021 तक रोक
इसके अलावा यूनिवर्सिटी से संबद्ध कॉलेजों में ऑनलाइन परीक्षाओं पर भी 8 जून, 2021 तक के लिए रोक लगा दी है। बीए, बीएससी, बीकॉम, बीसीए, बीबीए प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों के लिए गोवा विश्वविद्यालय परीक्षा 2021 ऑनलाइन आयोजित की जानी है। हालांकि, अंतिम सेमेस्टर के लिए परीक्षा ऑफलाइन आयोजित की जाएगी। वहीं प्रोजेक्ट या शोध प्रबंध प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 1 जून, 2021 है। प्रोजेक्ट या शोध प्रबंध को सॉफ्ट कॉपी प्रारूप में प्रस्तुत किया जाना चाहिए।
गोवा विश्वविद्यालय ने यह भी स्पष्ट किया कि परीक्षाओं को ऑनलाइन मोड में आयोजित किया जाना चाहिए जिसमें प्रतिभागियों के बीच कोई शारीरिक बातचीत न हो। गोवा विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया है कि परीक्षा 2021 का प्रारूप और मोड यूजीसी के दिशानिर्देशों के अनुसार ही होगा। इस बारे में डिटेल जानकारी छात्र गोवा विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट unigoa.ac.in पर जाकर हासिल कर सकते हैं।
शैक्षणिक कैलेंडर के मुताबिक सामान्य स्ट्रीम कॉलेजों के लिए सेमेस्टर कक्षाएं 5 जून, 2021 को समाप्त होनी थी। वहीं विश्वविद्यालय परीक्षा 7 जून से 17 जुलाई तक आयोजित की जानी थी। लेकिन कोरोना महामारी के कारण गोवा विश्वविद्यालय के लिए परीक्षा 2021 की तिथि नए सिरे से घोषित की जाएगी। नया शैक्षणिक वर्ष 2021-22 10 अगस्त, 2021 से शुरू होने वाला है। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने छात्रों से कहा कि ताजा अपडेट जानने के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें।
Web Title: goa university exam 2021 no offline test for ug/pg students
Updated on:
10 May 2021 02:13 pm
Published on:
10 May 2021 02:04 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
