31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Central Bank में काम करने का शानदार मौका, ग्रेजुएट उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन

Central Bank Vacancy: आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास भारत सरकार या केंद्र सरकार से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। वहीं आयु सीमा की बात करें तो आवेदक की आयु 20 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Anurag Animesh

Jun 08, 2025

Central Bank Of India

Central Bank Of India(Image-Social Media)

Central Bank Recruitment 2025: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए यह एक बेहतरीन अवसर है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने अप्रेंटिस के 4500 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट centralbankofindia.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 7 जून 2025 से शुरू हो चुकी है। आवेदन की अंतिम तारीख 25 जून 2025 है। ऑनलाइन परीक्षा संभावित तारीख जुलाई 2025 के पहले सप्ताह में है।

यह खबर भी पढ़ें:-RSSB New Calendar 2025: राजस्थान बोर्ड ने जारी किया अपडेटेड परीक्षा कैलेंडर, पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी समेत 44 परीक्षाएं शामिल

Central Bank Vacancy: ये होनी चाहिए योग्यता


आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास भारत सरकार या केंद्र सरकार से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। वहीं आयु सीमा की बात करें तो आवेदक की आयु 20 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

Central Bank Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया और आवेदन शुल्क


ऑनलाइन परीक्षा (100 अंकों की वस्तुनिष्ठ परीक्षा, जिसमें 100 प्रश्न होंगे, कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी), साथ ही स्थानीय भाषा दक्षता परीक्षण (आवेदित राज्य की भाषा में पढ़ना, लिखना, बोलना और समझना आवश्यक है)। ऑनलाइन परीक्षा और भाषा परीक्षा में सफल उम्मीदवारों के दस्तावेजों की जांच की जाएगी और इसके बाद मेरिट सूची के आधार पर चयन किया जाएगा। आवेदन शुल्क PwBD उम्मीदवारों के लिए 400 रूपये + GST, SC/ST, महिला एवं EWS श्रेणी के लिए ₹600 + GST और अन्य सभी वर्गों के लिए ₹800 + GST है।

यह खबर भी पढ़ें:- ISRO VSSC Recruitment 2025: 10वीं पास युवाओं के लिए इसरो में निकली वैकेंसी, ITI डिप्लोमाधारी करें आवेदन