
Haryana Board Exam 2025
Haryana Board Exam 2025: हरियाणा में होने जा रहे 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा को लेकर जरुरी अपडेट सामने आ गया है। बोर्ड परीक्षाओं के लिए चल रहे रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की अंतिम तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। अब जो भी छात्र इस परीक्षा में बैठने जा रहे हैं और अपना रजिस्ट्रेशन अभी तक नहीं किया है, वो बिना लेट फीस के 3 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। पहले रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तारीख 27 नवंबर थी, जिसे अब आगे बढ़ा दिया गया है।
बिना लेट फाइन के हरियाणा बोर्ड परीक्षा के लिए 3 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। उसके बाद 300 रुपए की लेट फीस के साथ आवेदन 9 दिसंबर तक हो सकता है। वहीं उसके बाद 10 से 15 दिसंबर के बीच 1000 लेट फीस के साथ बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।
छात्रों को बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाना होगा। इस वेबसाइट पर अपने आईडी में लॉगिन करना होगा। यहां यह बात गौर करने लायक है कि छात्रों का विवरण स्कूल द्वारा भरे गए विवरण से मेल खाना चाहिए। अगर किसी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है तो स्कूल को इसके लिए जिम्मेवार माना जाएगा। किसी भी प्रकार की मदद के लिए अभ्यर्थी हेल्पलाइन नंबर 01664-254300 पर संपर्क कर सकते हैं। इस परीक्षा को लेकर बोर्ड जल्द हो Haryana Board Exam Datesheet जारी कर सकती है।
Published on:
28 Nov 2024 01:10 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
