
File Photo
हरियाणा बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर देखा जा सकता है। इसके साथ ही स्टूडेंट्स डिजिलॉकर की ऐप या वेबसाइट digilocker.gov.in पर भी 10वीं रिजल्ट 2025 चेक कर सकते हैं।
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in या results.bseh.org.in खोलें।
वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए “Results” या “Click Here for Results of 10th Exam 2025” लिंक पर क्लिक करें।
खुलने वाले पेज पर “HBSE 10th Result 2025” नामक लिंक खोजें और उस पर क्लिक करें।
इसके बाद रोल नंबर और जन्मतिथि जैसी आवश्यक जानकारी भरें और “Submit” बटन दबाएं।
आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसमें विषयवार अंक और अन्य विवरण होंगे।
रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।
इस वर्ष टॉपर्स की सूची में कड़ी टक्कर देखने को मिली। पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर कई छात्रों ने समान अंक प्राप्त कर स्थान साझा किया है।
प्रथम स्थान (497 अंक): 4 विद्यार्थी
रोहित, ऑक्सफोर्ड पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल, हिसार
माही, न्यू सरस्वती सीनियर सेकंडरी स्कूल, अंबाला
रोमा, सीआर सीनियर सेकंडरी स्कूल, झज्जर
तानिया, सीआर सीनियर सेकंडरी स्कूल, झज्जर
दूसरा स्थान (496 अंक): 6 विद्यार्थी
अक्षित शेरावत, आशादीप आदर्श हाई स्कूल, पानीपत
योगेश, शहीद भगत सिंह सीनियर सेकंडरी स्कूल, कैथल
रिंकू, सरस्वती विद्या मंदिर, पानीपत
दिव्यांश, एसवीएम सीनियर सेकंडरी स्कूल, रोहतक
सुनन्या, आदर्श सीनियर सेकंडरी स्कूल, हिसार
दीक्षा, साही राम सीनियर सेकंडरी स्कूल, रोहतक
तीसरा स्थान (495 अंक): 10 विद्यार्थी
निधि, एसडी कन्या महाविद्यालय, जींद
मानसी, प्रज्ञा हाई स्कूल, रोहतक
रम्मा, आदर्श सीनियर सेकंडरी स्कूल, चरखी दादरी
अक्षिता, न्यू एरा हाई स्कूल, चरखी दादरी
गर्विता, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, हिसार
खुशबू, बाबा उद्देल देव पब्लिक स्कूल, हिसार
खुशी, श्री कृष्ण सीनियर सेकंडरी स्कूल, रेवाड़ी
मेघा, दिशा पब्लिक स्कूल, भिवानी
जीना चौहान, आनंद पब्लिक स्कूल, करनाल
इशु, सीआर सीनियर सेकंडरी स्कूल, झज्जर
हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं के नतीजे इस वर्ष भी शानदार रहे हैं। टॉपर्स की सूची में कई जिलों के छात्र-छात्राओं ने नाम दर्ज करवाकर राज्य का नाम रोशन किया है। विद्यार्थी अपना रिजल्ट समय पर जांचें और ऑफिशियल मार्कशीट के लिए स्कूल से संपर्क करें।
Updated on:
17 May 2025 03:01 pm
Published on:
17 May 2025 01:47 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
