
Haryana Board results 2022: हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन भिवानी (BSEH) के 10वीं व 12वीं के छात्र अपने रिजल्ट का इंतजार हैं, जो जल्द ही खत्म होने वाला है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं व 12वीं के छात्रों का रिजल्ट 15 जून को घोषित करेगा। हालांकि हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन भिवानी की ओर से इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक डेट घोषित नहीं किया गया है। 10वीं व 12वीं के छात्रों से कहा जा रहा है कि वह अपडेटेड जानकारी के लिए बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट को देखते रहे।
वहीं इससे पहले कहा जा रहा था कि हरियाणा बोर्ड के कक्षा 12वीं व 12वीं के छात्रों का रिजल्ट 13 जून को जारी होंगे। वहीं अब इसकी तारिख 15 जून बताई जा रही है। वहीं HBSE की ओर से अभी तक रिजल्ट जारी होने की डेट व टाइम के बारे में किसी भी प्रकार से घोषणा नहीं की गई है।
हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, भिवानी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस साल हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, भिवानी (BSEH) की कक्षा 12वीं में लगभग 2 लाख विद्यार्थी शामिल हुए हैं। वहीं कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में लगभग 3 लाख विद्यार्थी उपस्थित हुए हैं।
ओपन नहीं हो रही वेबसाइट
जहां एक ओर रिजल्ट जारी होने को लेकर कई तरह की डेट सामने आ रही हैं। वहीं रिजल्ट बारे में अपडेटेड जानकारी लेने के लिए छात्र हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन भिवानी (BSEH) की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर चेक करना चाहते हैं, जहां उन्हें निराश होना पड़ रहा है। हमने खुद वेबसाइट ओपन करने का कई बार प्रयास किया, लेकिन वेबसाइट ओपन नहीं हुई। HBSE की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in ओपन करने पर Error 522 और Connection timed out लिख कर आ रहा है।
Published on:
13 Jun 2022 02:21 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
