
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से HBSE 10th Class Result 2018 जल्द ही जारी किया जा रहा है। यह बोर्ड हर वर्ष 10वीं कक्षा की परीक्षा का आयोजन करता है। इस बोर्ड के जरिए साल लाखों छात्र 10वीं की परीक्षा देते है। इस वर्ष 10वीं की परीक्षा का आयोजन 8 मार्च से 30 मार्च तक किया गया। अब छात्र HBSE 10th Class Exam Result 2018 की तारीख को लेकर उत्सुक हैं। ऐसे में खबर है कि Haryana Board की 10th परीक्षा का रिजल्ट इस महीने के आखिरी सप्ताह तक जारी किया जा सकता है। Haryana Board of School Education यानी HBSE 10th Result बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://www.bseh.org.in/ पर जारी किया जा रहा है। इस website पर जाकर आप अपना परिणाम देख सकते है।
रिजल्ट को कैसे देखे और किस तरह इसकी pdf को डाउनलोड करे नीचे आपको पूरी डिटेल में बताया गया है Haryana Board of Secondary Education ने 10th Board Exam 2018 का आयोजन March से April 2018 के बीच में किया था जिसके परिणाम अब मई के आखिरी सप्ताह में आ रहे हैं। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में कुलमिलाकर 1755 परीक्षा केंद्रों पर 8 लाख 25 हजार 740 छात्रों ने परीक्षा दी है। इस बार एग्जाम में नकल रोकने के लिए पंचायतों तथा सामाजिक संगठनों का सहयोग लिया गया। इसके इसके साथ ही बोर्ड ने 334 प्रभावी उड़नदस्तों का भी गठन किया गया था।
Haryana Board 10th Result 2018 to Declare online
HBSE 10th Result 2018 ऑनलाइन जारी किया जा रहा है। इसलिए आपको अपना रिजल्ट देखने के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आप अपना नाम और रोल नंबर डालकर अपना परिणाम देख सकते हैं।
ऐसे चेक करें Haryana Board 10th Result 2018
— सबसे पहले बोर्ड की Official Website http://www.bseh.org.in/ पर जाएं।
— यहां पर Result सेक्शन पर क्लिक करें।
— इसके बाद Haryana Board 10th Result 2018 के लिंक पर क्लिक करें।
— इसके बाद अपना Name और Roll Number भरें और Submit के Button पर करें।
— इसके बाद आपका रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा।
— आप भविष्य के अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट सकते हैं।
पिछले साल इतना रहा पासिंग प्रतिशत
साल 2017 की Haryana Board 10th परीक्षा में passing percentege 97.68 फीसदी रहा था। इसमें छात्रों का पासिंग प्रतिशत 95.54 और छात्राओं का 94.25 फीसदी रहा था।
Published on:
03 May 2018 11:42 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
