
NIELIT Admission 2018,
Education News यह आवेदन शैक्षणिक सत्र 2018-19 के लिए मंगवाए गए हैं। प्रोग्राम में एडमिशन के इच्छुक आवेदक 4 जून 2018 को शाम 5 बजे तक आवेदन फॉर्म जमा करवा सकते हैं।
23 जुलाई 2018 को चयनित अभ्यर्थियों को रिपोर्ट करना होगा। Education News इसी दिन से क्लासेज की शुरुआत करवाई जाएगी।
क्या है योग्यता Education Qualification
संस्थान के एमटेक प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए आवेदकों का भारतीय नागरिक होना जरूरी है। साथ ही, जरूरी है कि आवेदकों ने बीटेक कोर्स या समकक्ष किया हुआ हो। इंजीनियरिंग डिग्री में आवेदकों के न्यूनतम 60 प्रतिशत माक्र्स होने जरूरी हैं। हालांकि, एसईबीसी/ पीडब्ल्यूडी कैटेगिरी के आवेदकों के 54 प्रतिशत माक्र्स होने चाहिए। एससी/एसटी कैटेगिरी के आवेदकों का पास होना ही काफी है। इसके साथ ही आवेदकों के पास वैध गेट स्कोर होना भी अनिवार्य है।
कैसे करें आवेदन Admission 2018
संस्थान के एमटेक प्रोग्राम्स में प्रवेश के लिए आवेदक वेबसाइट http://regn.calicut.nielit.in/MtechApplication.aspx पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। जनरल कैटेगिरी के आवेदकों को 1000 रुपए की आवेदन फीस भरनी होगी। वहीं, एससी/एसटी कैटेगिरी के आवेदकों को 500 रुपए की फीस देनी होगी। सभी आवेदकों को भरा हुआ आवेदन फॉर्म
इस पते पर भेजना होगा - M.Tech Coordinator, NIELIT, PB No. 5, NIT Campus P.O, Calicut – 673 601, Kerala
क्या है प्रोग्राम फीस Program Fees
एमटेक प्रोग्राम्स 2 साल की अवधि के होंगे जिनमें 4 सेमेस्टर्स होंगे। हर सेमेस्टर के लिए 65 हजार रुपए प्रति सेमेस्टर की ट्यूशन और लैब फीस जमा करवानी होगी। हालांकि, पहले सेमेस्टर में आवेदकों को 65 हजार रुपए के साथ ही 3500 रुपए की यूनिवर्सिटी एफिलिएशन फीस और 5000 रुपए बतौर रिफंडेबल कॉशन डिपोजिट जमा करवाने होंगे।
ये हैं जरूरी तारीखें Important Dates
संस्थान के एमटेक प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए आवेदन 1 अप्रैल 2018 से शुरू हो चुके हैं। इच्छुक आवेदक 4 जून 2018 को शाम 5 बजे तक आवेदन फॉर्म जमा करवा सकते हैं। काउंसलिंग का आयोजन 6 जून 2018 को करवाया जाएगा। चुने गए अभ्यर्थियों को 23 जुलाई 2018 को रिपोर्ट करना होगा। 23 जुलाई 2018 को ही क्लासेज की शुरुआत होगी।
Published on:
09 Apr 2018 12:37 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
