13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

12वीं के बाद मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में बनाएं करियर

Medical Lab Technician का काम बहुत ही जिम्मेदारी और चुनौती भरा होता है

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Vikas Gupta

Jun 07, 2018

how-to-become-a-medical-lab-technician

Medical Lab Technician का काम बहुत ही जिम्मेदारी और चुनौती भरा होता है

अगर आप मेडिकल फील्ड में जाना चाहते हैं तो आप मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी कोर्स करके लैब टेक्निशियन बनकर अपना भविष्य संभाल सकते हैं। मेडिकल लेबोरेट्री टेक्नोलॉजिस्ट बॉडी फ्लूड्स, टीसू, बल्ड टाइपिंग, माइक्रोऑर्गेनिज्म स्क्रिनिंग, केमिकल एनालिसिस, ह्यूमन बॉडी का सेल काउंट टेस्ट करते हैं और उसका विश्लेषण करते हैं. ये सैंपलिंग, टेस्टिंग, रिपोर्टिंग और डॉक्यूमेंटेशन करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। लैब में उपकरणों का रख रखाव और कई तरह के काम इनके जिम्मे होता हैंं। Medical Lab technician का काम बहुत ही जिम्मेदारी और चुनौती भरा होता है | लैब टेक्निशियन की ओर से किया गया टेस्ट बीमारी को पहचानने से लेकर उसके इलाज तक में सहायता पहुंचाती है। दो मेडिकल लेबोरेट्री वर्कर्स दो तरह के होते हैं- टेक्निशियन और टेक्नोलॉजिस्ट्स

मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी में करियर -

आप किसी भी Medical Lab, Hospital , Pathologist के साथ काम कर सकते है | Blood Bank में इनकी खासी मांग रहती है | आप बतौर Researcher एवं consultant के अलावा खुद की लैब भी खोल सकते हैं | इस क्षेत्र में अच्छी जानकारी रखने वाले अपना लैब, फिजिशियन ऑफिस, ब्ल्ड बैंक, मेडिकल इक्विपमेंट सेल्स कंपनी, पब्लिक हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन खोल सकते हैं। इस फील्ड में बेहतर सैलरी पैकेज पाने के अच्छे मौके उपलब्ध हैं।

योग्यता -

वे उम्मीदवार जो 12 साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास किए हैं, वे इस कोर्स को कर सकते हैं। Bsc in M.L.T. की अवधि तीन वर्ष होती है |

सैलरी - MLT करने के बाद शरुआती तौर पर वेतन 8000 से शुरू होता है। जबकि पैथोलोजिस्ट को तीस से चालीस हजार रूपये तक सैलरी मिल जाती है | इसके बाद योग्यता और अनुभव के आधार पर उनके वेतन में इजाफा होता चला जाता है |

जॉब रोल्स -

लैब टेक्निशियन

लेबोरेट्री मैनेजर

कंसल्टेंट

सुपरवाइजर

हेल्थ एंड सेफ्टी ऑफिसर

लैब टेक्निशियन का काम -

माइक्रोबायोलॉजी

हेमाटोलॉजी

ब्लड बैंकिंग

इम्यूनोलॉजी

क्लिनिकिल केमिस्ट्री

मोलीक्यूलर बायोलॉजी

साइटोटेक्नोलॉजी

Medical Laboratory Technology के लिए तीन प्रकार के कोर्स किये जाते है

Certificate कोर्स
डिप्लोमा
डिग्री