
CSBC Bihar Police Constable Result 2017
CSBC Bihar Police Constable Result 2017: बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट- csbc.bih.nic.in पर जारी कर दिया गया है। केन्द्रीय चयन बोर्ड (CSBC) ने 15 और 22 अक्टूबर को राज्य के विभिन्न केन्द्रों पर परीक्षा का आयोजन किया था। बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए कुल 11.29 लाख उम्मीदवारों ने भाग्य आजमाया था। इस परीक्षा से कुल 9, 900 रिक्त पदों को भर दिया जाएगा।
CSBC Bihar Police Constable Result 2017 Click Here
Bihar Police Constable Selection Process : परीक्षा के बाद अगले चरण के लिए चयनित होने के लिए एक उम्मीदवार को 100 अंकों की लिखित परीक्षा में न्यूनतम 30 अंक अर्जित करना होगा जिसमें एक शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) शामिल होगा।
CSBC ने कहा है कि सामान्य श्रेणी में 14920 पदों के मुकाबले लिखित परीक्षा में उनकी उम्र या अंक होने के कारण 14920 पुरुष उम्मीदवारों का चयन किया गया है। इसी प्रकार, महिला श्रेणी में 8573 पदों के मुकाबले 8573 उम्मीदवारों को चुना गया है। Bihar Police Constable 2017, इस प्रकार देखें
सर्प्रथम CSBC की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाएं
इसके बाद होमपेज पर जाकर परिणाम लिंक पर क्लिक करें। परिणाम का पेज खुलने के बाद एक पीडीएफ फाइल खुल जाएगी।
यहाँ आपको दिए जानकारी के बॉक्स में अपना रोल नंबर देखना होगा। सूची में उत्तीर्ण कर चुके अभ्यर्थी अपना रोल नंबर देख सकते हैं।
अपने रोल नंबर की लिस्ट को यदि आवश्यक हो तो प्रिंट या सेव करें।
शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर ही होना है। ऊँची कूद और अन्य अभ्यासों के लिए पैनल और मापदंड बनाया जाएगा। इस विशेष परीक्षा के लिए लिखित परीक्षा के विपरीत कोई भी छूट देय नहीं होगी। अंतिम मेरिट सूची उम्मीदवारों के सभी चरणों के प्रदर्शन पर आधारित होगी। शारीरिक परीक्षण 100 अंकों का होगा - दौड़ - 50 अंक, शॉट पुट - 25 अंक, हाई जंप - 25 अंक।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, उम्मीदवारों को जल्द ही शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए रोल नंबर के अनुसार एडमिट कार्ड जारी किये जायेंगे। शारीरिक दक्षता परीक्षा तारीख और मैदान की जानकारी रहेगी। बिहार राज्य के लिए पुलिस कांस्टेबलों की भर्ती की CSBC जिम्मेदारी दी गई है।
Published on:
04 Feb 2018 10:38 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
