
DU Admission 2019
DU NCWEB 6th cutoff 2020: दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉन-कॉलेजिएट वुमेंस एजुकेशन बोर्ड (NCWEB) ने शुक्रवार को शिक्षा बोर्ड से संबद्ध कॉलेजों के लिए B.Com पाठ्यक्रमों में प्रवेश की छठी कट-ऑफ लिस्ट जारी कर दी है। बीए कोर्सेज के लिए छठी कटऑफ लिस्ट 12 दिसंबर को जारी कर दी गई है। विद्यार्थी कटऑफ लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट - du.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं, या निचे दिए गए डाइरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी लिस्ट चेक कर सकते हैं।
Click Here For Download DU NCWEB 6th cutoff 2020
DU NCWEB Admission Reporting Date
लिस्ट में जगह बना चुके उम्मीदवार 12 दिसंबर से 14 दिसंबर तक छठी कटऑफ अंकों के साथ संबंधित शिक्षण केंद्रों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। शैक्षणिक वर्ष 202-21 के लिए नॉन-कॉलेजिएट वुमेंस एजुकेशन बोर्ड के बीए (कोर्स) और बी.कॉम कोर्सेज में प्रवेश के लिए छठी कटऑफ लिस्ट 12 दिसंबर शनिवार को वेबसाइट du.ac.in पर जारी की जाएगी।
DU NCWEB Admission 2020 Cutoff
सामान्य वर्ग के उम्मीदवार के लिए मिरांडा हाउस में B.Com के लिए कटऑफ मार्क्स 84 प्रतिशत है। विवेकानंद कॉलेज के लिए कटऑफ सामान्य विद्यार्थियों के लिए 72 प्रतिशत है। मैत्रेयी कॉलेज के लिए कटऑफ 74 प्रतिशत है।
DU NCWEB Colleges
कॉलेज जहां प्रवेश चालु है, उनमें लक्ष्मी बाई कॉलेज, आर्यभट्ट कॉलेज, कालिंदी कॉलेज, दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज, महाराजा अग्रसेन कॉलेज, अदिति महाविद्यालय, व्यावसायिक अध्ययन महाविद्यालय, बीआर अंबेडकर और जेडीएम कॉलेज शामिल हैं।
Published on:
12 Dec 2020 01:36 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
