21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ICSI Result 2021: सीएस फाउंडेशन परीक्षा रिजल्ट जारी, ऑल इंडिया मेरिट लिस्ट यहां से करें चेक

ICSI CS Foundation Result 2021: सीएस – फाउंडेशन प्रोग्राम के लिए आयोजित परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा सीएस फाउंडेशन मेरिट लिस्ट 2021 के मुताबिक बालाजी बीजी ने पहली रैंक प्राप्त की है ।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Deovrat Singh

Jan 18, 2021

 ICSI

CAA: ICSI ने 23 और 24 दिसंबर को होने वाली सीएस परीक्षाएं भी की स्थगित

ICSI CS Foundation Result 2021: भारतीय कंपनी सचिव संस्थान ने सीएस – फाउंडेशन प्रोग्राम के लिए आयोजित परीक्षाओं के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। संस्थान द्वारा सीएस फाउंडेशन रिजल्ट 2021 और ऑनलाइन प्रोविजिनल मेरिट लिस्ट और ई-मार्कशीट जारी अपलोड कर दी है। सीएस फाउंडेशन मेरिट लिस्ट 2021 के मुताबिक बालाजी बीजी ने वरीयता में पहला स्थान प्राप्त किया है। जबकि प्रिया जैन को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। जिन विद्यार्थियों ने सीएस फाउंडेशन की परीक्षाओं में हिस्सा लिया था, वे अपना सीएस फाउंडेशन रिजल्ट 2021 और ई-मार्कशीट परिणाम ICSI की आफिशियल वेबसाइट, icsi.edu पर या रिजल्ट पोर्टल icsi.examresults.net पर जाकर चेक कर सकते हैं। कंपनी सेक्रेट्री एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट दोपहर 2 बजे घोषित किया जाएगा।

Click Here For Check Result

Click Here For Check Merit List

ICSI CSEET Result 2021
वहीं, दूसरी तरफ आईसीएसआई द्वारा कंपनी सेक्रेट्री एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट यानि सीएसईईटी रिजल्ट 2021 की भी घोषणा आज ही की जानी है। संस्थान की वेबसाइट पर जारी आधिकारिक सूचना के मुताबिक सीएसईईटी 2021 रिजल्ट दोपहर 2 बजे घोषित किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हुए उम्मीदवार ऑफिशियल पोर्टल पर पर विजिट करके सीएसईईटी रिजल्ट 2021 चेक कर पाएंगे।

How To Check ICSI CS Result June 2020
आईसीएसआई द्वारा सीएस फाउंडेशन जून 2020 की परीक्षाओं को कोरोना महामारी के चलते बार-बार स्थगित करना पड़ा और अंतत: दिसंबर में इनका आयोजन 26 और 27 दिसंबर 2020 को किया गया था। परीक्षा में सम्मिलित हुए स्टूडेंट्स को अपना परिणाम देखने और ई-मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल पोर्टल पर विजिट करने के बाद होम पेज पर ही दिये गये सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नये पेज पर अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करना होगा। लॉगिन के बाद स्टूडेंट्स अपना परिणाम देख पाएंगे और अपनी ई-मार्कशीट डाउनलोड कर पाएंगे।