
REET 2018 Admit Card :
REET 2018 Admit Card : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट reetbser.com पर एडमिट कार्ड अपलोड कर दिए हैं। 11 फरवरी को राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर्स- 2018 का आयोजन किया जाएगा। सर्वर दबाव की वजह से अभ्यर्थियों को मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन अभ्यर्थी अपना Admit Card डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट को रिफ्रेश करते रहें।
REET 2018 माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, (REET BSER) द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट reetbser.com पर प्रवेश पत्र जारी किया गया है।
राजस्थान के सरकारी स्कूलों में अध्यापकों की कमी के चलते बड़े पैमाने पर भर्ती निकाली गई है। REET 2018 परीक्षा में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर्स- 11 फरवरी 2018 को आयोजित की जाएगी। REET 2018 के लिए 9.8 लाख से अधिक आवेदकों ने फॉर्म भरें है। जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है वे नीचे दिए गए निर्देशों का पालन कर अपना प्रवेश पत्र reetbser.com से डाउनलोड कर सकते हैं।
सबसे पहले राजस्थान शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/ पर जाएं
इसके बाद REET 2017 (Admit Card ) पर क्लिक करें
पेज ओपन होने के बाद - अपने प्रोफ़ाइल में लॉग इन करके मांगी गई जानकारी के साथ सबमिट करें।
सबमिट करने के साथ ही आपके सामने अपने अपना प्रवेश पत्र ओपन हो जायेगा। जिसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें सकते हैं।
REET 2017-18 Admit Card : प्रवेश पत्र पर लिखी सूचनाओं के साथ-साथ महत्वपूर्ण निर्देशों को पढ़कर ही परीक्षा केंद्र पर दिए समय पर जाना होगा। अभ्यर्थियों को परीक्षा में प्रवेश पत्र के साथ अपना एक वैध पहचान पत्र भी साथ ले जाना होगा। आधार कार्ड या अन्य कोई आईडी कार्ड जरूर साथ लेकर जाएँ।
REET 2017-18 Exam Time :
10 से 12:30 AM - स्तर-द्वितीय अर्थात् कक्षा VI से आठवीं के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा
2:30 बजे से शाम 5 बजे - स्तर- I अर्थात कक्षा 1 से 5वी के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा
REET Admit Card और परीक्षा से सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट और जानकारी के लिए यहाँक्लिक करें
Published on:
02 Feb 2018 02:28 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
